सरायकेला आजसू ग्राम प्रभारी का चयन
ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने थामा आजसू का दामन
जय आजसू तय आजसू का लिया संकल्प
सरायकेला- खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप की अध्यक्षता में ग्राम प्रभारी का चयन किया गया,
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में आजसू के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो उपस्थित रहे. वहीं आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरे लाल महतो ने बताया कि ग्राम प्रभारी का चयन सर्वसमिति से किया गया है. आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्राम प्रभारी का चुनाव किया गया है. चुनाव के दौरान ग्राम प्रभारी की मुख्य भूमिका रहती है. इस दौरान
काठजोड ग्राम से बुद्धेश्वर सिंह सरदार , तुलिन से गौतम प्रामाणिक, कदमझोर से नीमाई सिंह सरदार, बागालडीह से अनील सिंह सरदार, भुईयाडीह से अनादी तांतुबाई, कारनीडी से संतोष लायेक, सालगाडीह से भास्कर कुम्हार, चिलगुडीह से डाँ चरण हॉसदा, चाकुलिया से सस्टी महतो, गुरुपदो मार्डी, चिलगु से संतोष प्रमाणिक, जोनोडीह से रुहीदाश माझी, माकूला से मृतूंजय सिंह सरदार का ग्राम प्रभारी के रूप में चयन किया गया है. इस बीच ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं ने आजसू का दामन थामा और जय आजसू तय आजसू का वादा किया.