जन सुनवाई कार्यक्रम में आम जनता के बीच बैठ कर एक एक जनता के समस्याओं को सुना और समाधान का प्रयास किया:मंत्री बन्ना गुप्ता
डिमना : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर माननीय मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के द्वारा *जन सुनवाई कार्यक्रम* का आयोजन रविवार को जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के राजस्थान भवन, डिमना रोड में आयोजित किया गया। इस अवसर पर माननीय मंत्री बना गुप्ता ने आम जनता के
समस्याओं से संबंधित दो सौ नौ से अधिक मामले पर सुनवाई किया। अनेकों मामले को उन्होंने तत्काल समाधान किया, आम जनता ने अपने मंत्री से मिलकर बेबाक रूप से अपने समस्याओं को साझा किया। इस दौरान माननीय मंत्री ने समाधान का प्रयास भी किया, समस्याओं से संबंधित आवेदन माननीय मंत्री ने ले लिया और उचित कार्यवाही कर संबंधित विभाग को प्रेषित करने के लिए जनता को आश्वस्त दिया और सभी समस्याओं का समाधान उचित माध्यम से की जाएगी। इसका आश्वासन दिया।
इस दौरान काफी संख्या में विधान सभा क्षेत्र के बस्ती वासी शामिल हुए। जनसुनवाई कार्यक्रम को सफल बनाने में मानगो प्रखण्ड अध्यक्ष ईश्वर कुमार सिंह, अजय मिश्र, संजय शर्मा उलीडीह मण्डल अध्यक्ष, पप्पू सिंह उज्जैन अध्यक्ष मानगो मण्डल, आलम भाई, रीता शर्मा शामिल हुए।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के खगेनचन्द्र महतो, डाॅ दिलीप ओझा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल किशोर अग्रवाल, बृजेंद्र तिवारी उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद,
मनोज झा, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, जितेन्द्र सिंह ऊर्फ जितेन्द्र, के पी रवि, अरविंद रजक, दिनेश, नितेश पोद्दार, राज कुमार दास, लखिंदर करूवा सहित काफी संख्या में कार्यकर्तागण भी शामिल हुए।