अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत और पूर्वी सिंहभूम जिला की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस दौरान संगठन के प्रांत संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति जी के द्वारा यह जानकारी दी गई कि वरिष्ठ संघ प्रचारक और इस संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री दिनकर सबनीस जी आज से तीन दिवसीय प्रवास पर जमशेदपुर में रहेंगे।
इस दौरान दिनांक तीन सितंबर को आदरणीय दिनकर सबनीस जी ने तालसा ग्राम दर्शन कर आदिवासी जनजातीय समुदाय को ग्राहक के अधिकारों की जानकारी दिया। तालसा ग्राम भ्रमण के दौरान उन्होंने जनजातीय परंपरा के अनुसार ही भोजन किया। साथ ही ग्राम दर्शन के अंतर्गत चावल टेकरी का दर्शन, तेल निकालने की मशीन, पारंपरिक वस्तुओं को देखना,
सफेद मिट्टी स्थान का दर्शन ,पुनडुंगरी दोना मशीन, रानी तालाब ,टेलिंग पोंड इत्यादि जगहों का भ्रमण किया गया।
दिनकर जी ने कहा कि बिरसा भगवान की यह धरती ऊर्जा और शक्ति से भरपूर है। हम सबों को उनके जीवन शैली का अनुसरण करना चाहिए।
उपस्थित पालक अधिकारी श्री आनंद तुलस्यान जी ने जनजातीय परंपरा का रसास्वादन करते हुए कहा कि आदिवासी समाज शुचिता और सादगी का प्रतीक है।
प्रांतीय संगठन मंत्री श्री शिवाजी क्रांति जी ने कहा कि मानव श्रम और प्रकृति प्रेम इन दो जीवन दर्शन पर आधारित आदिवासी समाज आज भी सर्वश्रेष्ठ है।
इस बैठक के दौरान इस गांव के इतिहास, संस्कृति, स्वरोजगार, दैनिक दिनचर्या, शिक्षा, मनोरंजन इत्यादि पर भी खुल कर बात चीत की गई।
तालसा ग्राम दर्शन के अंतर्गत प्रांतीय अधिकारी और जिला कार्यकारिणी सदस्यों का हाथ से बने पुष्प गुच्छ से स्वागत भी किया गया। महिलाओं ने हाथ से बनाई चीजों को भी दिखाया।
इस दौरान संगठन के अध्यक्ष श्री पिंटू चाकिया, सचिव डॉ कल्याणी कबीर, उपाध्यक्ष श्रीमती बिमला हेम्ब्रम, कोषाध्यक्ष श्री चंद्रनाथ बनर्जी, पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष श्री पप्पू सिंह,
सचिव सत्येन्द्र सिंह,अजय जी,
चंचल लकड़ा , अभिमन्यु जी,
विधि प्रकोष्ठ आयाम प्रमुख श्री रवि प्रकाश सिंह, प्रचार प्रकोष्ठ के अंकेश भुईंया, श्रीमती सोमा मुखर्जी, श्रीमती रानी सिंह, श्रीमती प्रियंका बनर्जी इत्यादि सभी उपस्थित थे।
विदित हो कि चार सितंबर को प्रातः श्रीमहल,खासमहल में सांगठनिक बैठक होगी जिसमें प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्वी सिंहभूम जिला कार्यकारिणी सदस्यों को दिनकर जी संबोधित करेंगे।
इस बैठक के बाद सदस्यता अभियान भी आरंभ की जायेगी।
संध्या चार बजे से इसी सभागार में आदरणीय दिनकर सबनीस जी विद्यार्थियों को कंज्यूमर अवेयरनेस विषय पर संबोधित करेंगे। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर विद्या भारती चिन्मय विद्यालय के सचिव श्री गणेश दीक्षित जी उपस्थित रहेंगे।
इस गोष्ठी में शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के लगभग दो सौ विद्यार्थियो के उपस्थित रहने की संभावना है।
अगले दिन पांच सितंबर को बिरसा नगर,बिरसा भगवान की प्रतिमा और बिरसा नगर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।