पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के विधायक प्रतिनिधि रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता पवन अग्रवाल ने भीषण गर्मी के मद्देनजर स्कूलों के समय में परिवर्तन करने की मांग की है . अग्रवाल ने कहा कि अ प्रैल के पहले सप्ताह में ही जमशेदपुर का तापमान 42 डिग्री से ऊपर चला गया है. गर्मी से लोग बेहाल हैं . ऐसे में छोटे-छोटे बच्चे पीठ पर पुस्तकों का भारी भरकम बोझ लिए तपते दोपहर में डेढ़ दो 2 बजे घर लौटते हैं . बच्चों को इस कड़ाके की गर्मी में स्कूलों के वैन में ठुस ठुस कर ले आया जाता है. ऐसे में समझा जा सकता है कि बच्चों की क्या हालत होती होगी . कई बच्चे गर्मी के कारण बीमार पड़ रहे हैं.
पवन अग्रवाल ने जिला प्रशासन से बच्चों को भीषण गर्मी से बचाने के लिए स्कूलों के समय में परिवर्तन की मांग की है . उन्होंने कहा कि स्कूलों में सुबह 6:00 से 11:00 बजे तक कक्षाएं चलाई जाएं . इस संबंध में शीघ्र ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर स्कूलों के समय में परिवर्तन के साथ-साथ बच्चों को गर्मी से बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग करेगा.