स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में रेड क्रॉस सोसाईटी, तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ – 2023 नेत्र रोगियों के विदाई के साथ संपन्न
जमशेदपुर, 10 जनवरी। स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम तथा राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा आयोजित नेत्र ज्योति महायज्ञ – 2023 नेत्र रोगियों के विदाई के साथ आज सम्पूर्ण हो गया। चार दिवसीय नेत्र शिविर के सम्पूर्णता समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रेड क्रॉस सोसाईटी, जमशेदपुर के चेयरमैन एवं समाजसेवी श्री गोविन्द प्रसाद दोदराजका ने कहा कि पिछले 30 वर्षों से आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम के प्रति दिन प्रतिदिन लोगों का विश्वास बढ़ता जा रहा है,
इसी बात का प्रमाण इतने नेत्र रोगियों की उपस्थिति हैं और यह विश्वास यहां चिकित्सकों एवं उनकी टीम के सेवा कार्यों का एक सम्मान भी है कि उनके प्रति लोगों में लगातार विश्वास बढ़ा है। डॉ. राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान की नींव रखने वाले विजय कुमार सिंह एवं वर्तमान में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह लगातार इस कार्य को आगे बढा रहे हैं,
जिससे जरूरतमंद लोगों के जीवन में उजाला फैल रहा है। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित समाजसेवी एवं राजस्थान सेवा सदन के अध्यक्ष दिलीप गोयल कहा कि यह काम लोगों को एक नयी शुरुआत करने का मौका देता है, आंखों की रौशनी देना एक प्रकार से नया जीवन देने जैसा है। कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि दुनिया में रुपये पैसे का महत्व हमेशा है और रहेगा लेकिन इसके सदुपयोग का महत्व उससे ज्यादा है, क्योंकि जिनका जन्म सिर्फ खाने कमाने के लिए हुआ है,
वे दुसरों के दुख-दर्द के सहभागी नहीं बन सकते और न ही उनके द्वारा ऐसा कोई प्रयास किया जाता है। लेकिन समाज में ऐसे लोगों की भी कमी नही है, जो अपनी बचत से भी दूसरों के जीवन में भलाई कर जाते हैं। कार्यक्रम में टीएमएच में नेत्र विभाग प्रमुख डॉ. भारती शर्मा ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि हम जिन कार्यों को करने के लिए आते हैं, उस कार्य को करने में हमसे ज्यादा लगनशील लोग जुड़े हैं जो और अधिक तत्परता से कार्य करते हुए इसे बेतर मुकाम तक पहुंचाते हैं, और एक सम्पूर्ण प्रयास से यह काम बहुत बेहतरीन हो जाता है।
उन्होने कहा कि इस टीम की प्रशंसा शब्दों में नहीं की जा सकती। इस सेवा प्रकल्प से पिछले 20 वर्षों से जुड़ी नेत्र चिकित्सक डॉ. पूनम सिंह ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा सिर्फ एकतरफा मार्ग नहीं है, यह मार्ग वह है जिससे हम सभी अपने जीवन में भी खुशियों का और ईश्वर के आशीर्वाद का अनुभव प्राप्त करते हैं,
उन्होने कहा कि इस कार्य को करते करते आज शुरुआत से हम सभी एक अच्छे मुकाम पर हैं, जहां हम लोगों को बेहतर सेवा दे पा रहे हैं। मुख्य चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह ने पूरी टीम ने साथ ऑपरेशन कराये सभी नेत्र रोगियों का परीक्षण किया और बताया कि सभी का बेहतर ऑपरेशन हुआ है, उन्होने नेत्र रोगियों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना प्रेषित की। कार्यक्रम के संयोजन श्री विकास सिंह ने कहा कि स्व. के. के. सिंह के पुण्य स्मृति में आयोजित हो रहे इस नेत्र शिविर में वे अपने आप को भी एक छोटा सा कार्यकर्ता समझते हैं, क्योंकि उस कार्य के आकर्षण के विषय में क्या कहें कि जहां तीन-चार वर्ष के बच्चे-बच्चियां भी अपनी सेवा दे रहे हैं,
इतने लोग ऐसे जुड़े हैं और इतना बड़ा काम इतने बेहतरीन तरीके से निस्वार्थ सेवा भावना के साथ हो रहा है, इसकी मात्र दूसरे जगह में कल्पना की जा सकती है, जिसका साकार रूप यहां प्रत्यक्ष है। इतने नेत्र रोगियों का ऑपरेशन चिकित्सकों ने किया और उनकी सेवा कार्यकर्ताओं ने पिछले तीन दिनों में की है कि सामने हैं लेकिन गिनना सम्भव नहीं लगता। मेरे लिए यह सौभाग्य है कि मैं स्व. के. के. सिंह के पुत्र के रूप में उनके कार्यों को आगे बढाने के लिए इस सेवा परिवार से जुड़ा हूं। कार्यक्रम के दौरान इस नेत्र ज्योति महायज्ञ – 2023 में
अपनी सेवा देने वाले चिकित्सकों, नर्सिंग टीम एवं कार्यकर्ताओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपित हुए 271 नेत्र रोगियों की विदाई डेढ़ महीने की दवा, चश्मा व कम्बल अतिथियों द्वारा प्रदान कर विदा किया गया। कार्यक्रम में राम मनोहर लोहिया सेवा संस्थान के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम संचालन संस्थान के सचिव सत्यनारायण अग्रवाल ने किया तथा सभी के प्रति रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।