दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगुसराय :नगर पार्षद कार्यालय तेघड़ा के समीप स्टेशन रोड में प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार एवं अनुमंडलीय अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामकृष्ण ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन से पूर्व संचालक राकेश कुमार ने पूरे विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना करवाई। उद्घाटन के मौके पर तेघड़ा एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि जन औषधि केंद्र लोगों को सस्ता स्वास्थ सेवा प्रदान करती है। और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना की शुरुआत लाभार्थियों को कम कीमत पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करवाने के लिए की गई है। श्री कुमार ने कहा कि जन औषधि केंद्रों में उपलब्ध दवा सामान्य रूप से बाजार की तुलना में 50 से 90% कम कीमत पर उपलब्ध है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रामकृष्ण ने बताया कि तेघड़ा जैसे छोटे शहर में जेनेरिक दवा उपलब्ध हो जाने से गरीबों को फायदा होगा ,लोगों को कम कीमत और उचित मूल्य पर जेनेरिक दवाएं मिलेगी विशेष रुप से गरीब और वंचित लोगों के लिए सस्ती कीमतों पर दवाएं उपलब्ध होने से राहत मिलेगी इस केंद्र से दवाओं की खरीदारी से खर्च को कम से कम किया जा सकता है। केंद्र संचालक राकेश कुमार ने बताया कि बाजार के मुकाबले जेनेरिक दवाओं से रोगियों को 50 से 90% तक की बचत होगी मौके पर जन औषधि केंद्र के जिला संयोजक, अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक डॉ संजय कुमार चौधरी, डॉक्टर राजीव कुमार, लेखापाल विनय कुमार सिंह, फार्मासिस्ट अनुराग कुमार, आधार पुर के मुखिया प्रतिनिधि चंद्र भूषण सिंह उर्फ बौघु सिंह, हरिवंश सिंह, के अलावे भारी संख्या में लोग मौजूद थे।