ऋषभ कुमार की रिपोर्ट
रजौली (नवादा) थाना परिसर में रविवार को एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने संयुक्त रूप से थानाध्यक्ष व सीओ के साथ विभिन्न पंचायतों से आये बुद्धिजीवियों के साथ मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति बैठक किया गया। इस दौरान सीओ कौशल्या कुमारी व थानाध्यक्ष पवन कुमार मौजूद थे। एसडीओ ने बैठक में आये लोगों से कहा कि सरकार के आदेशानुसार मोहर्रम में ताजिया जुलूस एवं डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित है। साथ ही तलवार,भाला एवं गड़ासा आदि का प्रदर्शन वर्जित बताया है। पर्व के दौरान शांति भंग करने के इरादे से किसी भी गतिविधि पर प्रशासन की नजर है। क्षेत्र में मोहर्रम मनाने वालों में हिंदू समुदाय के भी लोग शामिल होते हैं। बैठक में सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की गई। एसडीओ ने बताया कि प्रशासन के द्वारा निर्गत लाइसेंस में निर्धारित रूट-लाइन एवं समय सारणी का पालन करने को निर्देश दिया है।साथ ही तजिया का निर्माण खुले स्थान में न करके घेरायुक्त स्थान में करने की अपील की गई है।उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की है।वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों के कारण शांति भंग होती है। लोगों से अपील किया कि वैसे लोगों को चिन्हित कर प्रशासन को सूचित करें। बैठक के दौरान पंचायती राज पदाधिकारी राजन कुमार,पीएसआई पिंकी कुमारी,गौतम कुमार के साथ मुखिया,नगर पंचायत के वार्ड पार्षद,सरपंच सहित कई लोग उपस्थित थे।