मंझौल , बेगूसराय :मंझौल अनुमंडल कार्यालय के सभागार में जन वितरण प्रणाली दुकानदारों के साथ मंझौल एसडीओ राज कुमार गुप्ता ने बैठक की। मौके पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी तैयब हुसैन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी हर्ष कुमार कार्यपालक सहायक सुजीत कुमार मौजूद रहे। इस बैठक में चेरियाबरियारपुर प्रखंड के लगभग पचास जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों ने भाग लिया। बैठक में सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को निर्देश देते हुए एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने कहा कि जून माह के खाद्यान्न का वितरण पारदर्शी तरीके से किया जाए एवं वैसे लाभुक जिनका आधार सीडिंग अब तक नहीं हो पाया है उनका आधार सीडिंग का कार्य 30 जून 2023 तक निश्चित रूप से कर लेने का निर्देश दिया।सभी लाभुकों के राशन कार्ड से आधार और बैंक विवरण जोड़ें। खाद्यान्न के वितरण के लिए आधार सीडिग का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों में पोस मशीन से राशन वितरण किया जाएगा। अगर जिन लोगों का आधार से राशन कार्ड लिंक नहीं होगा उनका राशन निरस्त कर दिया जाएगा।प्रखंड के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार लाभुकों के बीच ससमय राशन का वितरण करें। खाद्यान्न वितरण में कटौती तथा लाभुकों के साथ लापरवाही बरतने पर वैसे दुकानदारों से सख्ती के साथ निपटा जाएगा।मौईईके पर जन वितरण प्रणाली विक्रेता सह अध्यक्ष बाबूलाल साह, सुनील साह , राजो साह, दीपक कुमार, मुकेश कुमार अनमोल कुमारी सहित क्षेत्र के अन्य जन वितरण प्रणाली विक्रेता उपस्थित थे।