।
दयानंद कश्यप की रिपोर्ट
तेघरा ,बेगूसराय:असामाजिक तत्वों ने शिक्षा के मंदिर तेघड़ा के प्रसिद्ध सावित्री देवी मारवाड़ी महिला उच्च विद्यालय में तोड़ फोड़ कर हजारों रुपए का नुकसान पहुंचाया है। दरअसल तेघड़ा नगर परिषद अनुमंडलीय अस्पताल के बाउंड्री वॉल के बगल में वर्षों से संचालित सावित्री देवी महिला मारवाड़ी उच्च विद्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय परिसर में घुस कर तोड़ – फोड़ एवं विद्यालय की परिसंपत्ति को क्षतिग्रस्त की गई। मंगलवार की रात्रि असामाजिक तत्वों ने विद्यालय की चहारदीवारी फांद कर विद्यालय में प्रवेश कर गए और विद्यालय में लगाए गए कई सीसीटीभी कैमरा , बेंच, टेबल, विद्यालय में मूल्यांकन के लिए रखे गए उत्तर पुस्तिका, विद्यालय के भवन निर्माण में लगाए जाने वाले पत्थर के अलावे, विद्युत तार की वायरिंग सहित कई कीमती चीज को नष्ट कर दिया । विद्यालय प्रबंधन की अध्यक्षा नीलम अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए हम लोग समर्पित रूप से इसकी विकास के लिए लगातार काम करते आ रहे हें। लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा विद्यालय में असंवैधानिक ढंग से प्रवेश करके भारी क्षति पहुंचाई है। उन्होंने असामाजिक तत्व के द्वारा इस तरह के किए गए कीर्त की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से वैसे तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पूरे विद्यालय परिसर में शरारती तत्वों के द्वारा नुकसान से संबंधित जायजा लेते हुए सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने एवं शरारती तत्वों पर कार्रवाई करने की बातें कही प्रबन्ध कमिटी के अध्यक्ष नीलम अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान इस स्कूल का प्रबंधन अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला संगठन तेघड़ा शाखा द्वारा देखा जा रहा है। इस विद्यालय के सर्वांगीण विकाश हेतू संस्था कटिवद्ध है अध्यक्ष नीलम अग्रवाल द्वारा अपने निजी कोष से स्कुल की सारी आवयश्कता पूरी की जा रही है। इस घटना से वे काफी चिंतित है।