जामताड़ा: गुरुवार को कुंडहित प्रखंड के भांगाहिड़ गांव में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक कुंडाहित द्वारा क्रेडिट सैचुरेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जेआरजीबी शाखा प्रबंधक राजकुमार चटर्जी एवं कृषि विभाग के बीटीएम सुजीत कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।भंगाहीड़ ग्राम के योग्य सभी ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा से अच्छादित करने के उद्देश्य कैंप का आयोजन किया गया । कैंप के दौरान उस्थित सभी ग्रामीणों से जनधन खाता , सेविंग खाता, केसीसी आवेदन फॉर्म संग्रह किए गए तथा एन आर एल एम के तहत जेएसएलपीएस के चार महिला ग्रुप को 6लाख तक लोन हेतु आवेदन, जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना के तहत आवेदन जमा लिया गया। साथ ही साथ फाइनेंसियल लिटरेसी कैंप के तहत भांगाहीड़ ग्राम के स्कूली बच्चों के बीच कॉपी का वितरण किया गया। मौके पर जेआरजीबी कुंडहित के शाखा प्रबंधक राज कुमार चटर्जी ने कहा कि एसएलबीसी के द्वारा हमारे बैंक को चयनित किया गया था। जिसके तहत पालाजोड़ी पंचायत अंतर्गत भंगाहिड़ गांव का चयन किया गया ।उसी के तहत गुरुवार को एलडीएम के निर्देश पर भांगाहिड़ गांव में कार्यक्रम किया गया ।इस दौरान केसीसी के21 एनआरएलएम के तहत चार महिला ग्रुपों का 6लाख लोन 22 से 25 बचत खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा ,प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का फार्म प्राप्त प्राप्त किया गया।उन्होंने कहा की आनेवाले दिनों में भंगाहिड़ के सभी योग्य ग्रामीण किसानों को केसीसी लोन उपलब्ध कराया जाएगा एवं सभी प्रकार के बैंकिंग सुविधा से जोड़ा जाएगा।
जेआरजीबी कुंडहित को एसएलबीसी के द्वारा चयनित किये जाने पर भांगाहीड़ गांव में सैचुरेशन प्रोग्राम का हुआ आयोजन
Previous Articleगुरुग्राम में हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में निर्माणाधीन छत गिरने से एक मजदूर की मौत, कई घायल
Next Article नेता जी फोन नही उठाते न ही जनता से मिलते है