सरयू राय जी 5 साल की राजनीति पूर्वी विधानसभा में सिर्फ सूर्य मंदिर के ही आस पास घूमती रह गई:मनीष
सोशल मीडिया पर धमाल
सरयू राय जी 5 साल की राजनीति पूर्वी विधानसभा में सिर्फ सूर्य मंदिर के ही आस पास घूमती रह गई बाकी क्षेत्र में उनका अपना विशेष ध्यान है ही नहीं उनको इतना सारा ज्ञान कौन दे रहा है पता नहीं सूर्य मंदिर छोड़ कर पूर्वी विधान सभा में और भी क्षेत्र है कृपा विधायक जी उसका तो उद्धार कीजिये जिस जगह को कोई पूछता नहीं था उस जगह को हमारे पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय उपाध्याक्ष रघुवर दास जी ने जगह को स्वर्ग बना दिया था उसे आप नरक क्यों बनाना चाहते हैं
अगर इस तरह का कार्य आपने पश्चिम विधानसभा में किया है तो कृपा करके बताएं जनता भी आपके पश्चिम के इस तरह के कार्यों को जानना चाहती है अगर नहीं है तो क्यों हिंदू आस्था का प्रतीक सूर्य मंदिर बनाना हुआ को आप नष्ट करना चाहते हैं पूर्वी विधान सभा में बहुत से ऐसे भुखंड हैं जहां पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं है कृपा वहां पर जाकर उस जगह का उद्धार करें और
हमारे सूर्य मंदिर को नष्ट करने की कोशिश ना करें इसमें तमाम पूर्वी की जनता का पैसा लगा हुआ है सूर्य मंदिर का झारखंड में एक अलग पहचान है सूर्य देवता और छठी मैया से आप डरे नहीं तो उनका श्राप आपको अवसर मिलेगा और दुनिया की कोई भी ताकत आपको बचा नहीं सकती है आपके आजू-बाजू जो आपके साथ में हैं वह भी आपको छोड़कर भाग जाएंगे हिंदू आस्था के साथ खिलवाड़ ना करें जय छठी मईया जय सूर्य भगवान
सुमंत कुमार ने अंग्रेजी में लिखा
Sabse pahle saryu rai ji ko Birsa mandir pe dhyan dena chahiye kai salo se khndahar bana hua hai