रक्त मानव जीवन में सबसे उपयोगी तत्व है : सरयू राय
जमशेदपुर के युवा रक्तदान के प्रति पूरे विश्व के लिए मिशाल है : काले
जन सेवा समिति के रक्तदान शिविर में 142 यूनिट रक्त संग्रह
बागुनहातु फुटबॉल मैदान में युवा जन सेवा समिति के द्वारा पुलवामा शहिदों की स्मृति में तृतीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस आयोजन में समिति की ओर से कुल 142 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्थानीय विधायक सरयू राय , संस्था के मुख्य संरक्षक एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अमरप्रीत सिंह काले, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे एवं कई गणमान्यों ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया।
इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के विधायक सरयू राय ने कहा कि रक्त मानव जीवन में सबसे उपयोगी तत्व है रक्त की कमी न हो इसके लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए साथ ही रक्त संग्रहालय से मरीज के परिजन निशुल्क रक्त प्राप्त कर सकें एवं निर्धारीत राशी सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा सके यह विचार विधानसभा में झारखंड सरकार के समक्ष प्रस्तुत करुंगा ताकि रुपए की कमी के कारण किसी भी मरीज को रक्त प्राप्त करने में असुविधा न हो।
इस मौके पर अमरप्रीत सिंह काले ने रक्तदाताओं से रक्तदान के लिए अपील करते हुए कहा कि जमशेदपुर के युवा रक्तदान के प्रति पूरे विश्व के लिए मिशाल है रक्तदान मानव जीवन के लिए किया गया सर्वोच्च दान है, हर स्वस्थ व्यक्ति को तीन माह में रक्तदान करना चाहिए ताकि रक्त की कमी से किसी की जान न जा सके ब्लड बैंकों में रक्त की कमी न हो ऐसे में अधिक से अधिक संगठन, सामाजिक संस्थाएं रक्तदान शिविर का आयोजन करें तथा जो रक्तदाता रक्तदान करना चाहते है वह रक्तदान केन्द्र पर पहुंचकर रक्तदान करें। संस्था के सदस्यों को इस आयोजन के लिए बहुत बहुत साधुवाद।
इस मौके पर तारानंद कामंत, एस बी राणा, बंदना नामता, अखिलेश पांडेय, रतन महतो, जूगुन पांडे, महेश मिश्रा, बिभाष मजुमदार, विक्रम ठाकुर, बिट्टू मिश्रा, शेखर मुखी, विक्की तारवे, विवेक कामंत, विकास कामंत, शेखर कालिंदी, भास्कर राव, कमल शेखर कारवां, लाखन सोरेन, मुकेश, सूरज, दीपक कालिंदी, सनी, बिजय, भोला, शीतल, अमन, लोकनाथ, सरिता, ज्योति, राजेश, मोनू, कुंदन, सागर, मयंक, ऋषि, रविंद्र, अविनाश, राहुल, पंकज, शैलेश, राकेश, अनंत मुर्मू एवं अन्य सदस्यों का अहम योगदान रहा.