राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर । सारजमदा निदिर टोला में झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति के नेतृत्व में बाहा पर्व धूम धाम से मनाया गया । इस मौके पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष सह हो समाज के जिला अध्यक्ष सागेन-पूर्ति द्वारा कार्यक्रम में शामिल गणमान्य लोगों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर मानगो नगर समिति के पूर्व कोषाध्यक्ष उज्जवल दास, पूर्व उपाध्यक्ष कन्हैया रजक, रितेश कुमार ,प्रदीप शर्मा, अंजलि हो ,सुष्मिता पूर्ति, नीलम हो ,सरिता पूर्ति ,राजा पूर्ति, कमल पूर्ति आदि उपस्थित थे ।