सीतारामडेरा गुरुद्वारा के संगत ने दिया 48 घण्टे का समय, अन्यथा करेगी कानूनी कार्यवाही
सीतारामडेरा स्थित बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब के अध्यक्ष बलबीर सिंह को गुरुद्वारा संगत ने पत्र लिखकर 48 घण्टे का समय देते हुए कहा कि वो अपने द्वारा कही हर बात का साक्ष्य दें अन्यथा संगत पूरी कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करेगी। संगत ने बलबीर सिंह से प्रश्न करते हुए पूछा कि 1 साल पूर्व ही आपकी कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है जिसके विषय मे आपको पहले भी पत्रों द्वारा अवगत कराया गया किन्तु आपने किसी भी तरह का कोई जवाब नहीं दिया और ना गुरुद्वारा के सूचना पट पर कोई नोटिस दी। पिछले 8 वर्षों से आपकी कमेटी विधान के विपरीत असंवैधानिक तौर पर कार्य कर रही है और कार्यकाल के हिसाब किताब भी नहीं दे रही है। आपने खुद 2 पत्रों के द्वारा इसका जिक्र किया है जिसमें से 1 पत्र आपने ट्रस्टियों को और दूसरा पत्र आपने सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी को दिया। लेकिन 25 अगस्त 2021 को आपने प्रभात खबर में अपना स्टेटमेंट दिया कि सारा हिसाब किताब सही है। अब आप ये बताएं कि आपके पहले दिए हुए पत्र और अभी दिए हुए स्टेटमेंट में संगत किसे सच समझे, क्योंकि हिसाब आप दिखा नहीं रहे हैं।
संगत ने ये भी पूछा कि अमरजीत सिंह, सरबजीत सिंह, अविनाश सिंह, नरेंद्र सिंह गोल्डी, राजपाल सिंह और सुजीत सिंह ने आपको इस्तीफा भी दिया था जिसे आपने स्वीकार भी किया था। किन्तु फिर भी वे लोग बल पूर्वक कार्यालय में आते हैं और अपनी मर्जी से कार्य करते हैं, यहां तक कि सुरजीत सिंह को तख्त श्री पटना साहिब पर गलत बयानबाजी के लिए बर्खास्त भी किया गया किन्तु वह फिर भी ऑफिस में आ रहे है और कोई उसे मना नहीं करता। इसलिए संगत आपको 48 घंटे का समय देते हुए ये कहती है कि जिस तरह से आपने प्रभात खबर के कार्यालय में अपने लोगों के साथ पिछली बात कही थी ठीक उसी तरह प्रभात खबर को सही जानकारी प्रदान करें और उल्लेख विषय पर पारदर्शी कार्यवाही करें। अन्यथा मजबूरन संगत को कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी।
बलबीर सिंह के घर जाकर उन्हें यह पत्र संगत द्वारा सौंपा गया जहाँ संगत की तरफ से सुरजीत सिंह, हरजिंदर सिंह, मंजीत सिंह, गुरमीत सिंह विक्की, संता सिंह, अमरजीत सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, जोगिंदर सिंह, दिलेर सिंह, कमलजीत सिंह, परमजीत सिंह एवं इत्यादि सम्मिलित थे।