सनातन उत्सव समिति ने बरसात के मौसम में बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा किया तो फिर मदद को निकला पगड़ीधारी
मानगो के संकोसाई में डूबे हुए लोगों को पानी में जाकर भाजपा नेता विकास सिंह हौसला बढ़ाते हुए बांटी मोमबत्तियां
यात्रा (एक नई जीवन की शुरुआत) परिवार के द्वारा बागुनहातु में बाढ़ पीड़ित परिवारों को भोजन वितरण किया गया
सनातन उत्सव समिति ने बरसात के मौसम में बाढ़ ग्रस्त इलाको का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत ब्रेड जेम, मुड़ी-चावल, केला दूध जैसे समाग्री दे उनके दुख दर्द बाटने का कार्य किया, जिसमे मुख्य रूप स बलराम बस्ती सोनारी, निर्मल नगर, टीनू भट्टा, के आलावे बारीडीह लालभट्टा, और बागुन्हातु बागुननगर का भी दौरान तटीय प्रभावित इलाकों में पहुच लोगो के बीच जाकर उनका हाल जाना और उन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पहुचाने के लिये वाहन मुहैया कराया गया , और कुछ लोगो के बीच तिरपाल दे उन्हें राहत प्रदान की गई, उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने कहा कि विपदा के समय मे अगर समाजिक संस्थाए आगे आकर राहत कार्य करे तो बेशक किसी भी परिवार के लोग भूखे नही सोएंगे साथ ही उनके डबडबाई आँखे भी रुक जाएगी , इसलिये सनातन उत्सव समिति के सभी सदस्यों का भी आभार व्यक्त करते है जो हर समय हर सेवा कार्य मे सामूहिक रूप से आगे बढ़कर करते है तो लगता है कि सामाजिक संस्था का निर्माण सार्थक हो गया ,
सेवा कार्य मे मुख्य रूप से सोनू ठाकुर, प्रभात शंकर तिवारी, ललित राव, अभय सिंह, मनीष सिंह, प्रतीक सिंह, साहिल पति, अमृत सिंह, लक्की सिंह, सन्नी कुमार, दीपक शुक्ला, कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।
फिर मदद को निकला पगड़ीधारी फरिश्तों का काफिला बाढ़ प्रभावितों की जनसेवा को
खिचड़ी का लंगर घर-घर तक पंहुचाया ताकि भूखे पेट न रहें प्रभावित जनता
मानगो में एक बार फिर सर पर दस्तार सजाये फरिश्तों ने मानगो में बाढ़ प्रभावितों को खिचड़ी का लंगर घर-घर पहुँचा कर अपना समाजिक दायित्व निभाया। जमशेदपुर की नदियों खरकई और स्वर्णरेखा नदी का जल स्तर बढ़ने से तटीय और निचले स्थानों में रहने वाले लोगों के घर जलमग्न हो जाने के कारण वे बेघर हुए लोगो को एक बार फिर फरिश्तों के रूप में सिख युवकों ने मदद कर इंसानियत को जीवित रखा।
रविवार को गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो के समस्त कमिटि सदस्यों ने मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के सहयोग से मानगो के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर वाहनो के माध्यम से खिचड़ी का लंगर जन-जन तक पंहुचाया। बाढ़ प्रभावित बस्तीवासी ससमय मदद पाकर भावुक हो गये। उनकी भीगी आंखों में पीड़ा साफ देखी जा सकती थी।
मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह पूरे दल बल के साथ राहत कार्य में जुटे थे। उन्होंने बताया कि आज दिन में उन्हें मानगो नगर निगम और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के अधिकारियों ने उन्हें फोन के मार्फत लंगर सेवा लगाने हेतु सहयोग के लिए निवेदन किया था, मानगो कमिटि ने बिना समय गवाएं लंगर तैयार करवा कर प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत पंहुचाया।
इस दौरान मानगो के सिख युवकों का काफिला प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में ज़ाकिरनगर, ओल्ड पुरुलिया रोड, गौड़ बस्ती, चाणक्यपूरी, रामनगर, श्यामनगर और अन्य क्षेत्रों में खिचड़ी का लंगर की सेवा की। महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि युवकों ने टीम बनाकर राहत कार्य किया जिसमें कुल पांच टीमों का जत्था अलग-अलग तटीय और निचले हिस्से के प्रभावितों की मदद को जमे रहे। सुबह से शुरू हुआ राहत कार्य देर शाम तक चलता रहा।
राहत कार्य को सफल बनाने में भगवान सिंह की अगुवाई में जसवंत सिंह जस्सू, हरविंदर सिंह जमशेदपुरी, गुरप्रताप सिंह,कुलवंत सिंह, जगजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, भगत सिंह, हीरा सिंह, अमृतपाल सिंह, इक़बाल सिंह, जसबीर सिंह, चरणजीत सिंह समेत अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।
यात्रा (एक नई जीवन की शुरुआत) परिवार के द्वारा बागुनहातु में बाढ़ पीड़ित परिवारों को भोजन वितरण किया गया
आज यात्रा (एक नई जीवन की शुरुआत) परिवार के द्वारा बागुनहातु में बाढ़ पीड़ित परिवारों को भोजन वितरण किया गया। मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष रीना सिंह उपाध्यक्ष पूनम देवी महासचिव सविता देवी सदस्य रेखा सिंह पूजा देवी उपस्थित रहे
मानगो के संकोसाई में डूबे हुए लोगों को पानी में जाकर भाजपा नेता विकास सिंह हौसला बढ़ाते हुए बांटी मोमबत्तियां ।
मानगो का संकोसाई पूरी तरह जलमग्न हो गया है । देर रात स्थानीय युवकों ने भाजपा नेता विकास सिंह को जानकारी देते हुए बताया नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है लोग अपना घर का सामान ऊंचाई वाले स्थान पर लेकर जा रहे हैं घर में फंसे हुए बच्चे और बुजुर्गों को निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं लेकिन जिला प्रशासन ने जरनेटर लगाकर हैलोजन लाइट की व्यवस्था नहीं की है जिसके कारण अपना घर का सामान बाहर निकालना, फंसे हुए बच्चे और बुजुर्ग को बाहर निकालना सांप और बिच्छू का डर हम सभी को बहुत सता रहा है मानगो के संकोसाई पहुंचकर भाजपा नेता विकास सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ डूबे हुए क्षेत्र के अंतिम मकान तक स्वयं जाकर लोगों के बीच मोमबत्ती का वितरण किया और भरोसा दिलाया आपके दुख में शामिल होने की ताकत मुझमें है व्यवस्था खड़ा करना तो जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन का कार्य हैं जो पूरी तरह विफल है । विकास सिंह ने कहा जिला प्रशासन को जरनेटर के माध्यम से हैलोजन लाइट की व्यवस्था जलमग्न क्षेत्र में अवश्य करनी चाहिए साथ ही बाढ़ के पानी से प्रभावित लोगों के लिए अस्थाई कैंप का भी व्यवस्था जिला प्रशासन को करनी चाहिए । जिला प्रशासन केवल दौरा कर खानापूर्ति का कार्य किया है स्थानीय लोग एकजुटता का परिचय देते हुए एक दूसरों की मदद कर रहे हैं