-सेल बोकारो स्टील के द्वारा आज से अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया है। यह अभियान बोकारो जनरल अस्पताल मोड़ से सेक्टर 4 थाना तक चलाया जा रहा है।
मुख्य सड़क से 20 मीटर के जद में आने वाले सभी अतिक्रमणकारियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। बोकारो स्टील 20 मीटर में अपनी सर्विस लाइन ले जाएगी।
जिसमें बिजली पानी गैस पाइपलाइन शामिल है।
जिसको लेकर या अभियान चलाया जा रहा है। घरों को तोड़े जाने से लोग परेशान है। लोगों का कहना है कि वे लोग यहां वर्षो से रहते आ रहे थे, आज हमसे छत छीन रहा है और रहने के लिए भी कोई घर नहीं है ।इस दौरान महिलाएं रोती बिलखती नजर आई और अधिकारियों के पैर तक पकड़ती दिखी।
यह अभियान आज 12 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। इस अभियान को देखते हुए भारी संख्या में बोकारो स्टील सुरक्षा विभाग में तैनात जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई थी।
चास अनुमंडल पदाधिकारी की तरफ से दंडाधिकारी के रूप में चास अंचल अधिकारी को भी तैनात किया गया है। इस अभियान में शामिल बोकारो स्टील और प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी ने बताया कि सड़क किनारे जो भी चिन्हित अतिक्रमणकारियों हैं उनको हटाने का काम किया जाएगा क्योंकि बोकारो स्टील के सर्विस लाइन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त रखना है ताकि किसी तरह की परेशानी नहीं