सहजानंद सरस्वती का 136 वा जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह कदमा के ब्रह्मर्षि भवन के प्रांगण में हर्षों उल्लास के साथ संपन्न
जो अपने पुरखों को याद नहीं करता उसकी कभी प्रगति नहीं होती: डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह
देश की जनता स्वामी जी की कीर्ति और उनकी दिन को भूल नहीं सकता: अर्जुन मुंडा
समाज के विकास के लिए संसद के रूप में एक भाई के रूप में मैं हमेशा खड़ा रहूंगा: विद्युत वरण महतो
समाज के विकास में हमेशा एक कदम आगे बढ़कर आपके साथ रहूंगा: बन्ना गुप्ता
राष्ट्र संवाद संवाददाता
सहजानंद सरस्वती का 136 वा जयंती सह पारिवारिक मिलन समारोह कदमा के ब्रह्मर्षि भवन के प्रांगण में हर्षों उल्लास के साथ संपन्न कार्यक्रम को मुख्य अतिथि सांसद डॉक्टर अखिलेश्वर प्रसाद सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा सांसद विद्युत वरण महतो पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता पूर्व पुलिस उपाध्यक्ष कमल किशोर मंच के अध्यक्ष विकास सिंह संस्थापक महासचिव राज किशोर सिंह ने स्वामी सहजानंद सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया खचाखच भरे
ब्रह्मर्षि भवन के प्रांगण में जन सैलाब को सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए आयोजक के आयोजन को सराहा
जयंती समारोह सह मिलन समारोह संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि
कोई भी समाज हो कोई भी बिरादरी हो जो अपने पुरखों को याद नहीं करता उसकी कभी प्रगति नहीं होती है उन्होंने कहा कि मैं कुछ कहूं तो मैं केवल इतना ही कर सकता हूं कि मुझे जब कभी अपने में कमजोरी महसूस होता है तो मैं सबसे पहले इनके जन्मस्थली देवा जाता हूं
तो मुझे सुकून मिलता है उन्होंने श्री बाबू के प्रधानमंत्री बनने की कहानी भी कम शब्दों में सुनाई और श्री बाबू के खिलाफ स्वामी जी के आंदोलन की भी चर्चा की अंत में उनका दर्द भी झलका बन्ना की हार से आहत की बात भी कही
पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश की जनता स्वामी जी की कीर्ति और उनकी दिन को भूल नहीं सकता जो राज्य या राष्ट्र अपने पूर्वजों को भूल जाता है वह राज्य राष्ट्र और समाज अपने रास्ते से भटक जाता है उन्होंने कहा कि विचार कभी मरा नहीं करते और स्वामी जी के विचारों को आत्मसात करने का अवसर अभी है
सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि समाज के विकास के लिए संसद के रूप में एक भाई के रूप में मैं हमेशा खड़ा रहूंगा और अध्यक्ष विकास सिंह व दीपू सिंह ने 10000 स्क्वायर फीट का जो भवन निर्माण की बात रखी है वह भी पूरा होगा इस भवन के निर्माण में जितने भी कल काटे थे सबको हमने मिल बाटकर डस्टबिन में डाला है उन्होंने अपने संबोधन में कहा की मैं भी भूमिहार हूं भूमिहार जाति नहीं बल्कि उसकी बुद्धि होती है
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि मैं पहले भी आपके साथ था आज भी हूं समाज के विकास में हमेशा एक कदम आगे बढ़कर आपके साथ रहूंगा कार्यक्रम का संचालन श्रीनिवास ने तथा अध्यक्षता अध्यक्ष दीपू सिंह ने तथा सचिव प्रतिवेदन जयकुमार सिंह ने किया
देर रात तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुफ्त श्रोताओं ने उठाया