पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैैयारी मेें सागर तिवारी
भारत सरकार के द्वारा आयोजित युवा सांसद में जमशेदपुर से युवा सांसद चुनकर गए सह बजरंग सेवा संस्थान के अध्यक्ष सागर तिवारी पूर्वी विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं।
51 फिट के बजरंगबली जी की आरती और सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का शुभारंभ करके जमशेदपुर में अपना पहचान कम उम्र में बनाने के बाद बीते दिनों देश के 35 परिवारवाद और भ्रष्टाचार से जुड़े नेताओं के तस्वीरों पर 200 जूतों का माला पहनाकर आंदोलन किए और युवाओं को चुनाव में 25% सीट आरक्षित करने का मांग किया गया था । जिसके बाद शहर के युवाओं ने परिवर्तन करने के लिए बार-बार सागर तिवारी पर दबाव बना रहे थे कि वो चुनाव लड़ें पर सागर तिवारी बार बार मना कर रहे थे जिसके बाद बीते रात सैकड़ों की संख्या में युवा सागर तिवारी के घर का घेराव किए और पूर्वी में परिवर्तन करना होगा सागर तिवारी को चुनाव लड़ना होगा का नारा लगा कर सागर तिवारी से चुनाव लड़ने का आग्रह किया गया जिसके बाद सागर तिवारी ने चुनाव लड़ने पर हामी भरी । जिसके बाद युवाओं में उत्साह बढ़ गया और सोशल मीडिया पर खुब बधाई और परिवर्तन का बिगुल फूंकने की बात लिखी गई । सागर तिवारी के घर का घेराव करने में बब्लू कुमार, कुन्दन, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, विष्णु ,विक्की महतो, प्रवीण तिवारी, राकेश चोरसिया, राहुल चोरसिया,अजय सिंह, सुभाष मोहंती, विरेन्द्र सिंह, रवीन्द्र नाथ, साहिल कुमार, राजेश शर्मा, रवि शर्मा,अरबिंद सिंह,और सैकड़ों संख्या में युवा उपस्थित थे ।।
• 25 वर्ष से बंद पड़ी केबुल कम्पनी के कर्मचारी के 25 वर्ष के बेटे हैं सागर
हमेशा से पूर्वी की राजनीति में अहम मुद्दा केबुल कम्पनी रहा है और हर राजनीतिक दल अपने चुनावी घोषणापत्र में केबुल कम्पनी को जरूर रखती है । पर 25 वर्ष से केबुल नहीं खुल नहीं पाया है ऐसे में सागर तिवारी केबुल कर्मचारी के बेटे हैं और उन्होंने कहा केबुल के नाम पर हमेशा राजनीति होती आई है पर आज तक कोई भी नेता किसी भी कर्मचारी से आकर ऐ नहीं पूछें कि उनका हालात क्या है । 25 साल से कम्पनी के परिवार बदहाली स्थिति में जी रहे हैं पर अब दल वाले के खिलाफ दर्द वाला चुनाव लड़ेगा ।।
सबसे युवा उम्मीदवार होंगे सागर
सागर तिवारी अभी 25 वर्ष के है ऐसे में वो सबसे युवा उम्मीदवार होंगे और अगर चुनाव जीतते हैं तो देश के सबसे युवा विधायक बनेंगे । ऐसे में युवाओं के भीतर एक अलग पहचान बनाने को लेकर उत्साहित हैं उन्हें लगता है कि लोकसभा चुनाव में बैंगलुरू से 28 वर्ष के सूर्य कुमार का चुनाव लड़ना देशभर में चर्चा का विषय था उसी तरह इह बार पूर्वी विधानसभा भी अपनी एक अलग राजनीति पहचान देशभर में बनाएंगी ।