नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव के बीच भारतीय दूतावास के अधिकारियों को परिवार समेत भारत वापस जाने को कहे जाने की खबर सामने आई है। बता दें कि इससे पहले रविवार की शाम को यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास ने यूक्रेन सीमा पर तनाव के बीच अपने नागरिकों को अस्थायी रूप से देश छोड़ने के लिए कहा था। दरअसल, दूतावास ने अपनी नई एडवाइजरी में कहा कि यूक्रेन में जारी टेंशन और युद्ध की आशंका को देखते हुए सभी भारतीय नागरिकों और सभी भारतीय छात्रों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी जाती है। वे चार्टर उड़ानों के बारे में अपडेट के लिए संबंधित कॉन्ट्रैक्टर्स के संपर्क में रहें और किसी भी अपडेट के लिए दूतावास के फेसबुक, वेबसाइट और ट्विटर को फॉलो करें। वहीं, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पूर्वी यूरोपीय देशों से भारतीयों की यात्रा की सुविधा के लिए द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत भारत और यूक्रेन के बीच संचालित की जा सकने वाली उड़ानों की संख्या पर भी प्रतिबंध हटा दिया है। अब मांग के अनुसार कितनी भी फ्लाइट्स और चार्टर फ्लाइट्स संचालित हो सकती हैं।
एअर इंडिया ने घोषणा की है कि 22, 24 और 26 फरवरी को भारत-यूक्रेन के बीच तीन उड़ानें संचालित की जाएंगी। ये तीनों फ्लाइट्स बॉरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होंगी और एयर इंडिया की बुकिंग उसके ऑफिस, वेबसाइट, कॉल सेंटर और अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से खुली हैं, इस व्यवस्था से यहां फंसे लोगों को काफी राहत मिलेगी।