आरजेडी के गोड्डा विधायक संजय प्रसाद ने जमशेदपुर परिसदन भवन में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ की बैठक
इंडिया गठबंधन और आरजेडी के गोड्डा विधायक सह श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री संजय प्रसाद ने जमशेदपुर परिसदन भवन में अपने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की साथ अधिकारियों को संयुक्त दिशा निर्देश कहा कि जमशेदपुर में पहला मीटिंग हुआ है जिसे गंभीरता पूर्वक लिया गया उद्घयोग की समीक्षा की गई इसको और कैसे बेहतर हो इसको लेकर चर्चा किया गया
क्योकि बाहर के लोग झारखंड में निवेश कर सके वही रांची में उच्चे स्तर पर बैठक कर दिशा निर्देश दिया जाएगा 11 से 12 जनवरी को फिर जमशेदपुर आयउँगा तो ओर भी मुद्दे पर बैठक होगी साथ कुछ ग्रामीण इलाकों का निरक्षण किया जाएगा जिससे ग्रामीणों के विकास कैसे हो उद्योग लग सके
उन्होंने कहा कि हर हाल में झारखंड से पलायन को रोकना होगा बहुत सारे लोग ने सुझाव भी दिए हैं विभाग में स्टाफ की कमी है इसकी सूची भी मांग गया किस विभाग में कितने स्टाफ की कमी अवगत कराएं ओर हर समस्या को अवगत कराएंगे जब उद्योग को बढ़ावा देंगे तभी तो पलायन रुकेगा मुख्यमंत्री का सख्त आदेश है हेमन्त है तो हिम्मत हैं
इस लिए विभाग के अधिकारियों को समीक्षा करने वही किसानों को भी रोजगार मिल सके उद्योग को बढ़ावा के लिए सड़क पानी बिजली सही रहेंगे तब तो राज्य का विकास होगा …