बीते दिनों बिरसानगर में एक बूढ़ी मां की आवश्य रोड किनारे पड़े रहने की खबर मिलने पर यात्रा की और उनकी अध्यक्षता श्रीमती रीना सिंह
के नेतृत्व में उनका विद्या आश्रम। मैं पहुंचाया गया। वहां से उचित इलाज के लिए उन्हें एमजीएम भेजा गया। आज सूचना मिली कि वृद्ध माता जी की अचानक तबीयत बिगड़ गई है।
सूचना मिलते ही श्रीमती रीना सिंह जी आनन-फानन में एमजीएम अस्पताल पहुंची। जहां चेतन अग्रवाल जी। मैं अपना खून डोनेट करके। उन माताजी के लिए खून प्राप्त किया
और माताजी का ब्लड टेस्ट सारा चेकअप सुचारू रूप से कराया गया। इसके लिए यात्रा टीम पूरे दिलो जान से। मेहनत कर रही है।