उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन का समीक्षात्मक बैठक संपन्न
हर घर नल से जल योजना सहित विभिन्न संचालित योजनाओं की प्रगति की हुई समीक्षा; आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया
समाहारणालय सभाकक्ष में स्वच्छता शपथ दिलाया गया
आज दिनांक 15.09.2022 को समाहरणालय सभाकक्ष में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग एवं स्वच्छ भारत मिशन का समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।
बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अंतर्गत जल जीवन मिशन योजना के तहत प्रत्येक ग्रामीण परिवार को कार्यात्मक घरेलू नल जल कनेक्शन (एफएचटीसी) की स्थिति, मासिक प्रगति प्रतिवेदन, ऑन गोइंग क्लस्टर रिपोर्ट, प्रस्तावित एमवीएस की स्थिति एवं हर घर जल से संबंधित प्रतिवेदन तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत प्रखंडवार पेंडिंग यूसी, प्रखंडवार ओडीएफ प्लस एवं एसएलडबल्यूएम के लिए कार्य प्रबंधन हेतु राशि हस्तांतरण सहित अन्य बिंदुओं पर बारी बारी से समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा पृच्छा किए जाने पर कार्यपालक अभियंता पीएचईडी के द्वारा बताया गया कि कुल 1 लाख 47 हजार 578 घरों को घरेलू नल कनेक्शन से जोड़ना है। जिसमें अब तक कुल 22 हजार 240 घरों को जोड़ा जा चुका है एवं इस वित्तीय वर्ष में दिए गए लक्ष्य 8350 के विरुद्ध 6574 घरों को अब तक नल कनेक्शन से जोड़ा जा चुका है। वहीं उपायुक्त द्वारा निर्धारित लक्ष्य के प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं उपायुक्त द्वारा पीएचईडी के अन्तर्गत संचालित सभी योजनाओं के बारे में मासिक प्रगति की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में बताया गया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 15873 चपाकलों की संख्या है। जिसमें माह अप्रैल से अगस्त 2022 के दौरान कुल 4453 बंद पड़े चापाकलों की मरम्मती की गई है।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को जिले में निर्बाध पेयजलापूर्ति सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिया गया।
वहीं बैठक में उपायुक्त ने जिले में सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े का थैला आदि वैकल्पिक वस्तुओं के उपयोग सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक सहित विभिन्न प्लास्टिक वस्तुओं को सरकार द्वारा बैन किया गया है। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। वहीं बैठक में बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिला अंतर्गत फेज 2 में कुल लाभुक 5074 में से 3345 लाभुकों का शौचालय निर्माण पूर्ण हो चुका है। वहीं लक्षित 246 गांव में से 44 ग्रामों को ओडीएफ प्लस ग्राम घोषित किया गया है। उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को पूर्ण लक्ष्य के प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं संस्थान स्तर पर ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन, समुदाय स्तर पर ठोस एवं तरल कचड़ा प्रबंधन, संस्थान एवं समुदाय स्तर पर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन आदि कार्यों की भी जानकारी ली एवं अपेक्षित प्रगति हेतु उचित दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने, ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु आवश्यकता अनुरूप योजना बनाने, सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने तथा शादी विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते एवं मिट्टी से पाने सामग्री का उपयोग करने का शपथ लिया। सिंगल यूज प्लास्टिक के स्थान पर कपड़े की थैली का उपयोग करने तथा अपने गांव एवं पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु शपथ दिलाई गई।
इस मौके उपरोक्त के अलावा कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, जिला समन्वयक श्री अनुज कुमार, कार्यालय कर्मी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे|