पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर चाईबासा स्थित सिंहभूम प्रमंडल कार्यालय के सभागार में झारखंड राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग-सह-परिवहन विभाग के मंत्री श्री चम्पाई सोरेन के अध्यक्षता तथा प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री अजय लिंडा की मौजूदगी में कल्याण विभाग एवं परिवहन विभाग तहत संचालित कार्यों के समीक्षा निमित बैठक आयोजित किया गया।
प्रमंडल स्तरीय समीक्षा के क्रम में विभागीय मंत्री श्री सोरेन के द्वारा कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्री/पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, साइकिल वितरण योजना सहित विभिन्न आधारभूत निर्माण योजना और परिवहन विभाग अंतर्गत ग्राम गाड़ी योजना व इसके तहत जिला में निर्धारित मार्गों, विभागीय राजस्व संग्रहण के अद्यतन प्रतिवेदन का विस्तृत समीक्षा किया गया। समीक्षा उपरांत मंत्री श्री सोरेन के द्वारा बताया गया कि पूर्व में कोरोना महामारी के दौरान वर्चुअल माध्यम से ही योजनाओं का समीक्षा किया जा रहा था और आज सिंहभूम प्रमंडल कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया है।
उन्होंने बताया कि उक्त दोनों विभागों से संचालित योजनाओं में अपेक्षित प्रगति है तथा प्रगति में निरंतर सुधार करने की आवश्यकता है। मंत्री द्वारा संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर तीव्रता से कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनहित की योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए संकल्पित है।
उक्त बैठक में पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल, सहायक समाहर्ता सुश्री श्रुति राज लक्ष्मी, सिंहभूम उप परिवहन आयुक्त-सह-सचिव- क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार, सिंहभूम आयुक्त के सचिव श्रीमती नमिता कुमारी, मंत्री के पी.ए, अपर उपायुक्त, भूमि सुधार उप समाहर्ता-सह-अनुमंडल पदाधिकारी- सदर, चक्रधरपुर, जगन्नाथपुर सहित अन्य उपस्थित रहे।