चेंबर भवन में केंद्र सरकार के निर्णय के विरोध में बैठक 6:30 बजे से:मनुफैक्टरर्स एंड डीलर्स एसोसिएशन
1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरे भारतवर्ष में प्रतिबंधित किये जाने का फरमान केंद्रीय सरकार के द्वारा जारी किया गया है जी बिल्कुल अव्यवहारिक, अविवेकपूर्ण, एकतरफा, जनविरोधी और जल्दबाजी में लिया गया है सो इसी के आलोक में हमने कल सिंहभूम चैम्बर एंड कॉमर्स के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की और हमारी परेशानी से अवगत कराया। उन्होंने सारी बातों को गम्भीरतापूर्वेक तरह से सुनकर एवं समझ कर हमें हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने हमे इस केंद्र के अधिसूचना के विरोध में आगे आंदोलन करने की रणनीति से अवगत कराया, जिसमे हमे हाइकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट और जन आंदोलन के माध्यम से अपनी बातों और समस्याओं को केंद्र की सरकार और आदरणीय प्रधानमंत्री तक अपनी बातों को पहुंचाना पड़ेगा। आपकी जानकारी के लिए हम बात दे कि हमने पहले से ही एक जनहित याचिका इस केंद्रीय अधिसूचना को चुनोती देने के लिए पिछले महीने झारखंड उच्च न्यायालय में दाखिल कर दी है चूंकि ग्रीषमकालीन अवकाश होने के कारण हमारा याचिका पर सुनवाई नहीं हो पाई और आगामी 6 तारीख को कोर्ट खुल रहा है फिर हम आगे की कार्यवाही तय करेंगे। अतः उक्त विषय मे हमलोगों के साथ साथ आपलोगों के सहयोग की आवश्यकता इस आंदोलन में पड़ेगी सो इसी आलोक में हमने जमशेदपुर में एक बैठक आप सभी दुकानदार भाइयों के साथ करने का निर्णय लिया है। उम्मीद है आपलोग बढ़चढ़ कर इस बैठक में हिस्सा लेंगे और इस जन आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएंगे ।