एसबीआई बोलानी समेत आसपास के एटीएम से रूपये बंद होने से क्षेत्रवासी परेशान
बड़बिल तहसील क्षैत्र के जोड़ा,बड़बिल, बोलानी स्थित एसबीआई के दर्जनों एटीएम से बीते 15 दिनो से रूपये निकासी बंद होनै से क्षेत्रवासियों सहित बैंक ग्राहक परेशान हो रहे है।
एटीएम से रूपये निकासी बंद होने की समस्या को लेकर एसबीआई बोलानी ब्रांच शाखा के प्रबंधक से पुछताछ करने से पता चला कि एटीएम मे रूपये डालनेवाले वेंडर स्टाफ के हड़ताल पर जानै के कारण समस्या उतपन्न हो गई है।
कारण जो भी हो परंतु समस्या को बैंक ग्राहक और क्षेत्रवासियों को उठानी पड़ती है।एसबीआई के ग्राहको नै प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि बैंक द्वारा जारी एटीएम कार्ड पर चार्ज काट लिया जाता है,परंतु ग्राहक सेवा देने मे बैंक फेल हो जा रहा।