राष्ट्रीय शाखा के चुनाव में भाग लेंगे बिजय कुमार सिंह
जमशेदपुर, 4 अक्टूबर। रेड क्रॉस के राष्ट्रीय शाखा के चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने हेतु राज्य प्रतिनिधि के रूप में झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए रेड क्रॉस पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव बिजय कुमार सिंह को महामहिम राज्यपाल सह अध्यक्ष झारखंड की ओर से नामित किया गया है। ज्ञातब्य हो कि रेड क्रॉस सोसाईटी की राष्ट्रीय शाखा का चुनाव 12 अक्टूबर को नयी दिल्ली में होना तय है। राज्यपाल सचिवालय द्वारा इस आशय का पत्र जारी कर मुख्यालय के सेक्रेटरी जनरल को सूचित करने के साथ ही बिजय कुमार सिंह को बैठक में भाग लेने का निर्देश दिया है।
एसडीपी डोनेशन से जीवनदान अभियान लगातार
जमशेदपुर, 4 अक्टूबर। बीते दो महीनों से डेंगु एवं अन्य बीमारियों ने जहां जिलावासियों को परेशान किया है, वहीं रक्तदाताओं ने इस कठिन परिस्थति में भी उम्मीद को कायम रखा है। प्रत्येक दिन किसी न किसी संस्था व प्रेरक व्यक्तित्व की प्रेरणा से रक्तदान व प्लेटलेट्स दान हो रहा है। इस कड़ी में रेड क्रॉस भी नियमित रूप से सक्रिय है
ताकि पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य को पूरा किया जा सके और हर जरूरतमंद के लिए समय पर रक्त व प्लेटलेट्स की आवश्यकता को पूरा किया जा सके। रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की देखरेख में आज टाटा स्टील कर्मी सौमेन्द्र बस्तिया ने तीसरी बार एसडीपी डोनेट किया,
उन्होने 27 बार नियमित रक्तदान भी किया है। टाटा स्टील कर्मी श्री अजय कुमार ने 8वीं बार एसडीपी दान किया, उन्होने 28 नियमि रक्तदान भी किया है, इसी तरह आशीष अग्रवाल ने दूसरी बार एसडीपी दिया, उन्होने 22 नियमित रक्तदान किया है। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।