पंचायत चुनाव के कार्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले पोलिंग कर्मियों के विरुद्ध निलंबन की अनुशंसा
जामताड़ा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त, जामताड़ा अनिलसन लकड़ा ने आज बुधवार को बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन के निर्वाचन कार्य सहित चुनाव संबंधित आदि कार्य हेतु प्रतिनियुक्त वैसे कर्मी जो अपने कर्तव्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए। संबंधित कर्मियों के विरुद्ध निलंबन करने हेतु अनुशंसा की जा रही है। साथ ही वैसे पोलिंग कर्मियों को जिन्हे मेडिकल बोर्ड द्वारा अनफिट घोषित कर दिया गया है उन सभी के विरुद्ध अनिवार्य सेवानिवृत्ति के लिए विभाग को संसूचित किया जा रहा है।