जमशेदपुर: भोजपुरी की सुपर स्टार गायिका निशा उपाध्याय से आज सैल्यूट तिरंगा झारखंड प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष रवि शंकर तिवारी ने आज बाते कर उनका हाल चाल जाना बता दे की कुछ दिन पहले छपरा जनता बाजार के समीप एक कार्यकर्म में हर्ष फायरिंग के दौरान उनके पैर में गोली लगी जिसका पटना के मैक्स अस्पताल में इलाज कर दिया गया है और अभी वो ठीक है और अपने घर पर है डॉक्टर ने उन्हें आराम की सलाह दी है जल्द ही जख्म भर जाने पर वो अपने प्रसंशको के बीच होगी । श्री तिवारी ने जब उनसे पूछा कि क्या आप पहले की तरह ही स्टेज शो करेंगी तो उन्होंने
बताया की इस दुख की घड़ी में जितना प्यार और आशीर्वाद आप जैसे प्रशंसकों का मिला है मैं आप सभी का ऋणी हो गई हु और जल्द ही दुगने जोश से मैं और ज्यादा अपने प्रशंसकों का मनोरंजन करूंगी।बता दू भोजपुरी में सबसे ज्यादा फ्लोवर किसी का है तो निशा उपाधयाय का है