टाटा मोटर्स कंपनी में काम के दौरान 57 वर्षीय ठेकाकर्मी शंभू नाथ भगत की मौत
संपत यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और विरोध करने पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप
जमशेदपुर तीन चरणों का नामांकन कार्य पूर्ण
सरायकेला खरसावां जिले के दलमा में शिकार पर्व को लेकर वन विभाग सुबह से अलर्ट पर रही
सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत माझी टोला की रहनेवाली 28 वर्षीय हरिजन युवती ने आदित्यपुर चूना भट्ठा निवासी दिलीप यादव के पुत्र संपत यादव पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण और विरोध करने पर जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाते हुए आदित्यपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. युवती ने बताया कि पिछले डेढ़ वर्षो से संपत यादव उसके साथ शादी का प्रलोभन व झांसा देकर हर दिन यौन शोषण करता था. मना करने के बाद भी शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता था. जब वह गर्भवती हो गई, तब मजबूरन उसने अपने घर वालों को बताया, कि संपत यादव ने मुझे शादी करने की बात बोल कर ऐसा किया है. जब संपत यादव पर शादी को लेकर दबाव बनाया तो उसने पेट में पल रहे बच्चे को नष्ट करने की धमकी दी. इस पर जब मैं सहमत नहीं हुई, तो उसने मेरे साथ मारपीट किया और यह कहते हुए धमकी दिया कि तुम्हें जहां जाना है जाओ मुझे किसी से डर नहीं है. एक दिन अचानक घर पर आया और जबरदस्ती दवा खिला दिया, मैं बेहोश होकर गिर गई. जब होश में आई तो मेरे प्राइवेट पार्ट से काफी खून बह रहा था और मेरे पेट में पल रहा बच्चा नष्ट हो गया. युवती ने बताया कि बीते 3 मई को आदित्यपुर थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई मगर मेरी शिकायत दर्ज ना कर 7 मई शनिवार को महिला कोषांग प्रभारी प्रियंका भारती के पास भेज दिया गया. मगर महिला कोषांग से मुझे केस भटकाने के लिए दबाव बनाया गया. जिस पर मैं सहमत नहीं हूं. युवती ने भाजपा नेत्री दुर्गादास से मिलकर अपनी व्यथा सुनाई. जिसके बाद सोमवार को भाजपा नेत्री युवती को लेकर पुनः थाने पहुंची और थाना प्रभारी से मिलकर पूरे मामले से अवगत कराया. वहीं थाना प्रभारी ने इसे गंभीर मामला बताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. भाजपा नेत्री दुर्गादास ने बताया कि ऐसे मामले में पुलिस को गंभीरता दिखाने की जरूरत है. हरिजन युवती को इंसाफ मिलनी चाहिए.
जमशेदपुर तीन चरणों का नामांकन कार्य पूर्ण
झारखंड त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 को लेकर इस बार जनता कमर कस चुकी है. मतदान की तिथि जैसे- जैसे नजदीक आ रही है. प्रत्याशी अपना जोर लगाने की कोई कोर- कसर नहीं छोड़ रहे. वहीं जनता का मूड भी हर दिन बदल रहा है. तीन चरणों का नामांकन कार्य पूर्ण हो चुका है. जमशेदपुर में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. इधर गोविंदपुर की जनता इस बार बदलाव के मोड में नजर आ रही है. क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर पिछले जनप्रतिनिधियों से मतदाताओं के बीच नाराजगी साफ नजर आ रही है. सड़क- बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे पर इस बार जनता मतदान करने का मन बना रही है. क्षेत्र की बदहाल सड़के और नालों के गंदे पानी के मुद्दे पर जनता गोलबंद होते नजर आए. सभी इस बार बदलाव के मुद्दे पर एकजुट दिखे.
सरायकेला खरसावां जिले के दलमा में शिकार पर्व को लेकर वन विभाग सुबह से अलर्ट पर रही
सरायकेला खरसावां जिले के दलमा में शिकार पर्व को लेकर वन विभाग सुबह से अलर्ट पर रही. दलमा जाने वाली सभी मार्गों पर वन विभाग की टीम मुस्तैद नजर आयी. शिकार पर्व को लेकर वन विभाग के कई पदाधिकारी भी सक्रिय रहे तथा निगरानी करते दिखे. इसके बावजूद ग्रामीण पारंपरिक हथियार लेकर दलमा में चढ़ने में सफल रहे. पूर्वी सिंहभूम डीएफओ अभिषेक कुमार लगातार मॉनिटरिंग कर रहे थे. सोमवार को तड़के सुबह सरायकेला वन्य संरक्षक प्रमोद कुमार और चांडिल रेंजर शशि प्रकाश रंजन एवं वनपाल ने चांडिल रेलवे स्टेशन में सघन जांच अभियान चलाया तथा दलमा जाने वाले मार्ग पर चेकनाका लगाया गया. वन विभाग की टीम ने दलमा तराई क्षेत्र में अभियान चलाकर शिकार करने के लिए साथ ले जा रहे जाल फांस को जब्त कर लिया तथा शिकार करने जा रहे ग्रामीणों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया. इस दौरान चांडिल वनपाल राधा रमण, नीमडीह वनपाल राणा प्रताप महतो भी शामिल है. इधर, दलमा के माकुलाकोचा में चेकनाका लगाया गया है तथा दलमा प्रवेश करने वाले वाहनों और ग्रामीणों की जांच की जा रही है. काफी संख्या में ग्रामीण पारंपरिक हथियार के साथ दलमा में चढ़ने में सफल रहे. वन विभाग ने इस वर्ष शिकार नहीं किए जाने की दावे की जा रही है.
[5/9, 18:04] Manman GANGADHAR PANDEY: जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में मानगो नगर निगम द्वारा होल्डिंग टैक्स को बढ़ाने की घोषणा की गई है , जिसका भाजपा ने विरोध किया है , भाजपा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज सिंह ने इसे जले पर नमक छिड़कने कार्य करार दिया है ।
एक वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मानगो की जनता को मूलभूत सुविधा सरकार नही दे रही है , उल्टे उनके जले पर नमक छिड़कते हुए होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी कर रही है , इन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को पानी , बिजली , पेंसन जैसी मौलिक सुविधा नही है और ऊपर से होल्डिंग टैक्स में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर जनता को आर्थिक संकट में ढकेल रही है और क्षेत्र के विधायक सह राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता भी इसपर कोई करवाई नही कर रहे है , जिसे भाजपा बर्दाश्त नही करेगी और चरणबद्ध आंदोलन करेगी ।
टाटा मोटर्स कंपनी में काम के दौरान 57 वर्षीय ठेकाकर्मी शंभू नाथ भगत की मौत
जमशेदपुर स्थित टाटा मोटर्स कंपनी में काम के दौरान 57 वर्षीय ठेकाकर्मी शंभू नाथ भगत की मौत हो गयी. मृतक मजदूर के परिजनों ने ठेका कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए मुआवजा और नौकरी देने की मांग की है. घटना के बारे में शंभूनाथ भगत के पुत्र अनादि भगत ने बताया कि उसके पिता 2012 से टाटा मोटर्स कंपनी परिसर में संचालित व्हील्स इंडिया लिमिटेड के अधीन प्लांट नंबर 1 स्टेशन नंबर 23 में कार्यरत थे. सोमवार की सुबह ए शिफ्ट होने की वजह से वे सुबह 5.30 बजे अपने घर आसनबनी के कोकदा गांव से निकले थे. 10.30 बजे सुबह ठेका कंपनी से पिता की तबीयत खराब होने और टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती होने की सूचना दी गयी. वहां परिजनों के पहुंचने पर चिकित्सकों ने बताया कि उनकी मौत हो चुकी है. मृतक के परिजनों ने उनकी मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए ठेका कंपनी और उसके अधिकारी पर आरोप लगाया कि जब शंभूनाथ भगत को कोई बीमारी नहीं थी, तो अचानक उनकी तबीयत कैसे बिगड़ गयी. अगर किसी कारणवश तबीयत बिगड़ी भी थी, तो कंपनी के लोगों ने उन्हें समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया. इस कारण उनकी मौत हुई है. अब परिजन ठेका कंपनी से परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने और 20 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. परिजनों ने नौकरी और मुआवजा नहीं देने पर ठेका कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी है.