डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
1मेष राशि–
अकस्मात यात्रा का योग है पुराने और नई परिस्थितियों का सहयोग मिलेगा कुछ स्वार्थी लोग धोखा दे सकते हैं बिना मतलब धन के अध्याय की संभावना है सर दर्द और मानसिक तनाव बढ़ सकती है पति-पत्नी में छोटी सी बात को लेकर भयंकर कालह हो सकता है व्यापार में घाट की संभावना है शेयर बाजार में या जहां रूपयों का लेन देन है भयंकर हानि हो सकती है अपने वृद्धि और विवेक का सही प्रयोग करते हैं तो सफलता के अपार संभावना है
2 वृष राशि —
समाज में मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी एलर्जी से परेशानी हो सकती है देश-विदेश के यात्रा की संभावना है आज अपने बहुमूल्य समय का और संपत्ति का अच्छा उपयोग कीजिए आर्थिक रूप से सफलता का अच्छा दिन है
3 मिथुन राशि —
आर्थिक बोझ बढ़ेगा नहीं चाहते हुए भी आज आपको लोगों को सहयोग करना होगा अपने परिचितों को सहयोग करना होगा तो ऐसा सहयोग नहीं कीजिए कि आप स्वयं बर्बाद हो जाइए व्यवसाय में बिना मतलब जोखिम नहीं लीजिए बहकावे में आकर अपना धन नष्ट नहीं कीजिए कहीं हस्ताक्षर या पार्टनरशिप करते हैं तो थोड़ी सावधानी रखिए स्वास्थ्य प्रतिकूल रहने की संभावना इसीलिए आज आहार व्यवहार में संतुलन रखिए
4 कर्क राशि —
व्यवसायिक और आर्थिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है यदि आप रूपों का कारोबार करते हैं मार्केटिंग अकाउंट में काम करते हैं आप कहीं भी बिजनेस जैसा काम करते हैं तो आज आपका दिन बहुत सुंदर है और लगभग आज से लेकर पूरे 1 महीने तक आपका एक-एक दिन वरदान सिद्ध होगा
5 सिंह राशि –
व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज का दिन बहुत सुंदर है किंतु आपका मन अशांत रहेगा चिड़चिड़ापन बढ़ सके सबसे लड़ने झगड़ने का मन करेगा ऐसा नहीं करना है अन्यथा बात आगे बढ़ सकती है और बहुत आगे बढ़ जाएगी। अनायास अर्थोपार्जन के लिए कईअवसर प्राप्त होंगे अपने ऑफिस में और अपने सगे संबंधियों से अच्छा व्यवहार कीजिएगा आप जैसे चाहेंगे आज ठीक उसी प्रकार सफलता मिलेगी
6 कन्या राशि —
थोड़ा सा प्रयास कीजिए असंभव को संभव कर सकते हैं आप आज छोटी-छोटी बातों को लेकर या पुरानी बातों को लेकर विवाद नहीं कीजिए बात बहुत बिगाड़ सकते हैं आप मानसिक संतुलन को सकते हैं
7 तुला राशि —
सामाजिक गतिविधियों में समय व्यतीत हो सकता है आपके नेतृत्व को मार्गदर्शन को लोग चाहेंगे इसीलिए आज किसी का उपकार किसी का मार्गदर्शन और नेतृत्व सोच समझकर कीजिए कि इससे आपका अपमान नहीं हो और आप हानि में नहीं रहे आर्थिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण से आज आपका दिन बहुत सुंदर है सामाजिक और वैश्विक स्तर पर आपको लाभ का योग है आज
8 वृश्चिक राशि —
आज का दिन आपके लिए सफलता का द्वार खोल दिया है जहां बड़े-बड़े धुरंधर लोग असफल होते हैं आज आपको सफलता मिलेगी आपका व्यक्तित्व आपका पुरुषार्थ आज आपके हित में काम करेंगे लोग आपसे प्रभावित होंगे और आपकी सफलता में सहायता देंगे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए मल मूत्र संबंधी और मलमूत्र अंग संबंधी समस्या है तो सावधानी आवश्यक है घर में प्रेम से रहिए ऑफिस में सबसे मिलकर रहिए
9 धनु राशि —
आर्थिक और सफलता की दृष्टिकोण से आज आपका दिन हर प्रकार से अच्छा है आपके हित में काम होगा आपको समाज से सुरक्षा मिलेगी सम्मान मिलेगा आज आपका दिन सफलता का संदेश लेकर आया है छोटी-छोटी बातों पर तनाव नहीं करना है हृदय की धड़कन बढ़ सकती है कोई भी निर्णय सोच समझ कर लीजिए चापलूसों से बच कर रहना चाहिए आज
10 मकर राशि —
आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिनों में एक आज का भी दिन है व्यावसायिक दृष्टिकोण से आर्थिक दृष्टिकोण से आपका दिन आपको समृद्ध करने वाला है आपको सम्मान और मर्यादा के रक्षा देने वाला है तो आप भी संजीवित और सावधानी से रहिए
11 कुम्भ राशि —
अपनी मर्यादा में रहकर अपनी सीमा में रहकर कम कीजिए ऐसा काम नहीं कीजिए जहां आपको सम्मान तो मिलेगी किंतु आप आर्थिक रूप से बर्बाद हो जाइए आज आपका दिन व्यावसायिक रूप से और सम्मान की दृष्टिकोण से बहुत सुंदर है
12 मीन राशि —
बहुत दिनों के बाद आज आपका दिन हर प्रकार से संपन्न सम्मानित और समृद्ध करने वाला है अपने बुद्धि और विवेक का अच्छा उपयोग कीजिए अति आत्मविश्वास पर नियंत्रण कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503