डॉ सुधा नंद झा ज्योतिषी मिथिला मनोकामना ज्योतिष केंद्र द्वारा प्रस्तुत राशिफल
Horóscopo presentado por el Dr. Sudha Nand Jha Astrólogo Centro de Astrología Mithila Manokamna
🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺 दैनिक पंचांग एवं राशिफल ३०::०५::२०२४ वृहस्पतिवार 🙏
🕉️ *ॐ नमः शिवाय ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः ॐ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे* 🚩
🌺 *((डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र जमशेदपुर झारखंड मूल गांव राढ़ी दरभंगा मिथिला मो एवं वाट्सअप नंबर ९४३०३३६५०३(9430336503) दिन में एग्यारह बजे से रात्रि नौ बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं परामर्श शुल्क अनिवार्य))*
🙏🙏
🙏 *जिनके विषय में कुछ पूछना चाहते हैं तो उनका नाम उनके पिताजी का नाम जन्म तारीख महीना इसवी जन्म समय और जन्म स्थान लिखकर दीजिए कृपया* 🙏🙏पता – (*डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी कृष्णा रोड रामस्वरूप बगान दस नंबर बस्ती सिदगोड़ा जमशेदपुर*)
🕉️ मित्रों 🙏 *इस दैनिक पंचांग को आप भी अपने मित्रों और वाट्सअप समूहों में दीजिए जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ हो सके* 🙏🙏
*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*
नोट – *विशेष आवश्यकता में, नौकरी करने में या नौकरी ज्वाइन करने में, विद्यार्थी को पंचक राहुकाल आदि यात्रा विचार नहीं*
*इसी प्रकार चौबीस घंटे के अंदर वापसी हो तो दिशाशूल नहीं लगता है*
🙏🙏🙏🙏
मंगला मंगली विचार —
*मंगल यदि प्रथम चतुर्थ सप्तम अष्टम या द्वादश भाव में हो तो मंगला मंगली दोष होता है किन्तु वही मंगल यदि अपने घर में हों या उच्च के हों या अपने सप्तम भाव को देख रहे हों या मंगल लग्नेश या भाग्येश हों या फिर मंगल पर शनि राहु और वृहस्पति का प्रभाव हो तो मंगल दोष समाप्त हो जाता है*
🙏🙏🙏🙏🙏
*नाड़ी दोष समाप्त कैसे होता है* –
*वर वधू की नाड़ी एक हो तो नाड़ी दोष लगता है और विवाह अच्छा नहीं माना जाता है किन्तु यदि वर वधू का नक्षत्र अलग अलग हो तो नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है।वर वधू का नक्षत्र भी एक हो किंतु चरण अलग अलग हो तो उस स्थिति में भी नाड़ी दोष समाप्त हो जाता है और वर वधू की नाड़ी एक रहते हुए भी वैवाहिक जीवन शुभ होता है*
(लगभग-वास्तविक समय के समीप)
दिल्ली +10मिनट——— जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट—— अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा +5 मिनट———— मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट——–बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54—–जैसलमेर -15 मिनट
*नोट*- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है।
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें।
लाभ में व्यापार करें।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें।
*💮दिशा शूल ज्ञान————-उत्तर*
परिहार-: *आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड खाके यात्रा कर सकते है l*
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*
*🚩 अग्नि वास ज्ञान -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।*
*महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*
*10 + 3 + 1 = 14 ÷ 4 = 2 शेष*
*आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l*
*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*
*सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है*
शुक्र ग्रह मुखहुति
*💮 शिव वास एवं फल -:*
10 + 10 + 5 = 25 ÷ 7 = 4 शेष
सभायां = संताप कारक
*🚩भद्रा वास एवं फल -:*
*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*
*💮🚩 विशेष जानकारी 🚩💮 *आपका आज का दिन आपके अच्छे विचारों अच्छी दिनचर्या एवं अच्छे प्रयासों से प्रभावित होगा। अच्छे प्रयासों और कर्मनिष्ठ दिनचर्या से नकारात्मक ग्रह भी अच्छे परिणाम देने लगते हैं इसलिए राशिफल को आधार बनाकर आज का दिन मत व्यतीत कीजिए*
*💮🚩💮 शुभ विचार 💮🚩💮*
*शाकेन रोगा वर्ध्दते पयसो वर्ध्दते तनुः ।*
*घृतेन वर्ध्दते वीर्यं मांसान्मासं प्रवर्ध्दते ।।*
।। चा o नी o।।
*शाक से रोग, दूध से शरीर, घी से वीर्य और मांस से मांस की वृध्दि होती है।*
*🚩💮🚩 सुभाषितानि 🚩💮🚩*
गीता -: ज्ञानकर्मसन्यास योग अo-04
*गतसङ्गस्य मुक्तस्य ज्ञानावस्थितचेतसः ।*,
*यज्ञायाचरतः कर्म समग्रं प्रविलीयते ॥*,
*जिसकी आसक्ति सर्वथा नष्ट हो गई है, जो देहाभिमान और ममता से रहित हो गया है, जिसका चित्त निरन्तर परमात्मा के ज्ञान में स्थित रहता है- ऐसा केवल यज्ञसम्पादन के लिए कर्म करने वाले मनुष्य के सम्पूर्ण कर्म भलीभाँति विलीन हो जाते हैं॥,23॥*,
*💮🚩 नाम राशि और जन्म की राशि कहां कहां* —
*देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।*
*नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।*
*विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।*
*जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।*
🌺 *मिथिला एवं पंचांग के अनुसार निम्न पंचांग* —
🙏श्री शुभ संवत् २०८०
🕉️ श्री शक संवत् १९४५
🌺 *काशी पंचांग में सूर्योदय* –०५::१६
🙏 सूर्यास्त –०६::४४
🕉️ ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि दिन में –१०::४२ मिनट तक इसके बाद अष्टमी तिथि
🌺 धनिष्ठा नक्षत्र प्रातः काल –०७::०० बजे तक इसके बाद शतभिषा नक्षत्र
🙏 वैधृति योग रात्रि में –०८::३४ मिनट तक इसके बाद विष्कुम्भ योग
🕉️ *आज का राहुकाल दिन में* –०१::२४ मिनट से ०३::०४ मिनट तक
🌺 *आज का अभिजीत मुहूर्त* –११::१६ मिनट से १२::०९ मिनट तक दिन में
*आज का अमृत काल*– मध्य रात्रि में
🙏 *आज जिनका जन्मदिन है उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं* 🙏 *हैप्पी बर्थ डे* 🙏🙏
🕉️ *आज आपका दिन मंगलमय हो आपको सफलता मिले आप सपरिवार हंसते मुस्कुराते हुए रहिये 👏🙏 और अपने परिवार को तनावमुक्त रखिये 🙏 *योग प्राणायाम कुछ हल्के व्यायाम कीजिए संतुलित आहार लीजिए 🙏 और नशा अहंकार को छोड़ कर जीवन का वास्तविक आनंद लीजिए*
🙏
🕉️आज का राशिफल ३०::०५::२०२४ वृहस्पतिवार 🙏🙏
1मेष राशि–
आपकी राशि पर आज शनि का प्रभाव रहेगा आय के अच्छे स्रोत मिलेंगे रुके हुए काम आगे बढ़ेंगे। अज्ञात कारणों से मन अशांत रहेगा। आज दिन भर खींचातानी जैसा वातावरण हो सकता है इसीलिए अपने आप को आज शांत रखिए जब जैसा समय होगा वैसा निर्णय लिया जाएगा व्यावसायिक वृद्धि होगी धन की प्राप्ति होगी और सम्मान की प्राप्ति होगी आज थोड़ी सी गलती कीजिएगा अपमानित होना पड़ेगा जहां रहते हैं वहां और जहां बाहर जाकर दूसरे स्थान पर जाकर काम करना चाहते हैं वहां भी सफलता है आपको
2 वृष राशि –आपकी राशि पर शुभ ग्रह का प्रभाव है आपका काम बनेगा मन शांत रखें बिना सोचे समझे किसी का विश्वास किसी का उपकार नहीं कीजिए आपका दिन प्रगति के पथ पर चलेगा आपको अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा छोटी-छोटी बातों पर और नियंत्रित नहीं होना है आज अच्छी सफलताएं मिलेंगे जमीन मकान और वाहन का कार्य कर सकते हैं अधिकांश विषयों में सफलता मिलेगी कहीं कहीं असफलता भी मिलेगी अपने मानसिक दुर्बलता पर नियंत्रित कीजिए समाचार का आगमन होगा ध्यान देते हुए कार्य कीजिए और साधारण सफलता मिलेगी
3 मिथुन राशि –चरित्र पर दाग लगने वाला काम नहीं कीजिए ऐसा निर्णय नहीं लीजिए ऐसा लेनदेन नहीं कीजिए जो आपको बर्बाद कर दे दिन भर सफलता मिलेगी देर रात तक लक्ष्मी का आगमन होगा बस बुद्धि और विवेक से काम लेना है आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए सफलता आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं
4 कर्क राशि –अज्ञात क
कारणों से मन चिंतित रहेगा चित्त अशांत रहेगा अपने भावनाओं पर नियंत्रण नियंत्रण कीजिए राजनीति से लेकर व्यवसाय शिक्षा का क्षेत्र हर जगह आप सम्मानित होंगे आपके आसपास के लोगों को भी आपसे लाभ होगा शेयर बाजार बैंकिंग और जमीन जायदाद के मामले में लाभ होगा
5 सिंह राशि -अपने पराक्रम से अपने बुद्धि से और अपने विवेक से काम लीजिए आज आप आरंभ से ही सफलता प्राप्त करेंगे स्वार्थी तथा झूठ लोगों से व्यावहारिक या आर्थिक लेनदेन नहीं कीजिए हां या ना खाने से पहले हजारों व
बार सोच लीजिए आपकी रुचि के अनुसार भोजन मिलेगा विश्राम भी मिलेगा छोटे-छोटे बातों को लेकर तनाव नहीं कीजिएगा आज आपका दिन अच्छा रहेगा आप जिस काम में है पूरी श्रद्धा से काम कीजिए सफलता मिलती जाएगी आज आप जितना है दिमाग से कम कीजिएगा उसी के अनुसार सफलता मिलेगी हर बात में अपने आप को श्रेष्ठ समझना आज महंगा पड़ेगा। अपने आय के अनुसार ही व्यय कीजिए
6 कन्या राशि –धीरे-धीरे आपका मानसिक तनाव समाप्त हो रहा है माया मोह से आप दूर हो जाइए और अपने आप पर विश्वास करके कम कीजिए आपको सफलता मिलने जा रही है किसी के कहने पर किसी के अपमानित करने पर आप उदास ना हो बिना मतलब उदारता नहीं कीजिए आज ईश्वर की कृपा से आपके अधिकांश का सफल होंगे आप जिस भी क्षेत्र में हैं आपको उसे क्षेत्र में आज नई ताजगी का अनुभव होगा तो छोटी-छोटी असफलताओं को लेकर सफलता प्राप्ति का प्रयास बंद नहीं कीजिए
7 तुला राशि –आपकी राशि पर आज जिन ग्रहों का प्रभाव है आपके आय के स्रोत बढ़ाने जा रहे हैं शेयर बाजार व्यवसाय या शिक्षा का क्षेत्र या कृषि का क्षेत्र आप जहां भी काम कर रहे हैं आज आपका काम थोड़ा-थोड़ा आसान होता जाएगा कुछ ऐसी समस्याएं आएंगी जो सफलता में बाधा उत्पन्न करेंगे घबराइए नहीं डटकर सामना कीजिए अपने बुद्धि और चतुराई का उपयोग कीजिए आज शैक्षिक या व्यावसायिक हर क्षेत्र में काम होगा कुछ लोग आपके काम के पीछे हाथ धोकर पड़ जाएंगे उनसे विवाद नहीं कीजिए आगे बढ़िए
8 वृश्चिक राशि –आपकी राशि पर शुभ ग्रह का प्रभाव आज अधिकांश कार्यों में मानसिक शांति मिलेगी आपका उद्योग आपका प्रयास व्यर्थ नहीं जाएगा आज आपने जो योजना बनाई है सोच समझकर धीरे-धीरे लागू कीजिए अपने आप ऐसे ऐसे अवसर मिलेंगे ऐसे ऐसे लोग मिलेंगे आपका दिन मंगलमय होगा भूत तथा तक लोगों से सांठ गांठ न करें
9 धनु राशि –धनु राशि पर आज धान की वर्षा का योग है तो अचानक बैठे बिठाये समस्या का भी योग है आपको समस्या का सामना करना है अगर किसी के सहयोग से आप अपने बढ़ा को दूर कर सकते हैं तो सहयोग लीजिए किंतु उसके बदले में आप संपत्ति खर्च नहीं कीजिए सुरुचि पूर्ण दिन रहेगा आज दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा राजकीय सम्मान का योग है आप जहां भी जिस क्षेत्र में जुड़े हुए हैं क्रमशः आप आगे बढ़ेंगे अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए विवादों से बचकर रहिए मन की बात सोच कर कीजिए अज्ञात कर्म से आपका मन आज अशांत रहेगा
10 मकर राशि –आपकी राशि पर मिश्रित प्रभाव है कुछ खट्टा कुछ मीठा आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपके लिए बहुत हानिकारक सिद्ध होगी जो प्रसन्नता आ रही है जो सफलता आ रही है आपके जो मित्र आपके सहयोग देना चाहते हैं इस पर अधिक समय दीजिए टांग खींचने वालों से बच कर रहिये चापलूसों से सावधान लापरवाही नहीं कीजिए जो आपकी दिनचर्या है उसको और अच्छा बनाया सोच विचार कर दिन भर के दिन सरजा बनाया देर रात तक सफलता मिलेगी आपको कुछ बोलने से पहले और निर्णय लेने से पहले थोड़ा सोचिए कहीं आपका निर्णय आपके लिए हानिकारक तो नहीं है
11 कुम्भ राशि –कुंभ राशि वालों के लिए आज लक्ष्मी प्राप्ति का दिन है आपका व्यवसाय आपका कार्य क्षेत्र सफलता की ओर बढ़ेगा आज बैठे हुए शेर के मुंह में भी शिकार नहीं जाते हैं इस प्रकार आज आपका अभियान आपको ले डूबेगा सहजता से कम कीजिए अपने आप को कमजोर नहीं कीजिए और अपने लक्ष्य के प्रति आगे बढ़े बहुत सारे काम होंगे आज 24 घंटे में आपको कई बार भारी-भारी अवसर मिलेंगे आपको उपयोग करना है
12 मीन राशि –मीन राशि पर आप अनावश्यक उदारता उपकार से बचिए अपने आप को सच के रास्ते पर ले चलिए अत्यधिक विश्वास अत्यधिक संदेह दोनों आज हानिकारक सिद्ध होंगे आपके लिए अब बहुत चतुर है या बहुत सीधे हैं तो समाज के सामने अपने आप को सामान्य रूप में प्रस्तुत कीजिए नहीं तो आज आप ठगी के शिकार हो सकते हैं कोई निंदा करें या प्रशंसा आज आप बिल्कुल तटस्थ रहिए आपके अधिकांश कार्य पूरे होने जा रहे हैं
🙏🌺🕉️🙏🌺🕉️🙏🌺🕉️🙏🌺🕉️जय श्री सीताराम जय श्री राधे कृष्ण हर हर महादेव 🙏🙏 डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺🙏🕉️🌺आज आपका दिन मंगलमय हो 🌺🕉️🙏🕉️🕉️🙏