डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी द्वारा प्रस्तुत दैनिक राशिफल
१ 💐मेष राशि–
आज थोड़ा-थोड़ा तनाव लीजिए अधिक टेंशन नहीं लीजिए आपका काम स्वयं बांटा जाएगा बस अपने लापरवाही पर और दूसरों पर भरोसा करने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण करना होगा
२👏 वृष राशि —
बिना विचारे किसी का उपकार नहीं कीजिए किसी का विश्वास नहीं कीजिए स्पष्ट और सत्य सोच कर बोलिए आज अपने काम पर पूरा ध्यान दीजिए
३💐 मिथुन राशि —
अपने मित्र वर्ग से उतना ही संबंध कीजिए वह आपके निजीकरण को बर्बाद नहीं करें नशा प्रधान वस्तुओं से दूरी बनाए कोई भी निर्णय सोच कर लीजिए
४👏 कर्क राशि —
अपने स्वास्थ्य पर क्रोध पर पूरा कंट्रोल कीजिए किसी से विवाद नहीं कीजिए विवाद को संवाद में बदल गया आज का दिन आपकी सफलता के लिए बहुत सुंदर है
५ 💐सिंह राशि –
मन में हो विश्वास हम होंगे कामयाब आज आपके साथ सिद्धार्थ होने जा रहा है आपकी आमदनी खूब बढ़ेंगे
६ 👏कन्या राशि —
अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान दीजिए भोजन पर पूरा कंट्रोल कीजिए जहां तक संभव हो अपने रुपए पैसा का हिसाब किताब अपने पास रखिए
७ 💐तुला राशि —
अपने पारिवारिक जीवन का पूरा महत्व दीजिए देखते-देखते में आपका जीवन आज धन-धन से पर पूर्ण हो जाएगा
८ 🪷वृश्चिक राशि —
जो हमेशा आपके हैं भावना से देखते हैं उनसे दूरी बनाए जो हमेशा आपको ठगते आए हैं उनसे दूरी बनाएं। अविश्वसनीय सफलता मिलेगी आज आपको आपका प्रयास सफल होगा
९ 🌺धनु राशि —
जैसे-जैसे दिन बढ़ता जाएगा आपकी सफलता भी बढ़ती जाएगी आपकी आमदनी भी बढ़ती जाएगी और आपके काम का बोझ भी बढ़ता जाएगा
१० 👏मकर राशि —
अंदर से साहस कीजिए मनोहर बड़ी बीते दिनों के त्रासदी को भूल जाइए लोगों ने आपके साथ बहुत मजाक किया बहुत धोखा दिया सारी बातों को भूल जाइए आज आपका दिन एक नया भाग्योदय लेकर आया है
११💐 कुम्भ राशि —
बहुत सुंदर दिन बहुत सुंदर सफलता सफलता का एक नया इतिहास बनेगा आज अब प्रयास में कमी नहीं कीजिए । दिन बीते दिनों के असफलता से निराश मत होइए।
१२🚩मीन राशि —
ऐसा काम नहीं कीजिए इतना दायित्व नहीं लीजिए कि आपका जीवन बोझ लगे सामाजिक कम कीजिए आगे बढ़कर आपके साथ देने आएंगे स्वीकार कीजिए
डा सुधा नन्द झा ज्योतिषी जमशेदपुर झारखंड मो एवं वाट्सअप नंबर 9430336503 आज आपका दिन मंगलमय हो 🙏🌺🕉️👏🙏👏