रंजीत पांडे पर धोखाधड़ी और झूठे मुक़दमे में फंसाने का आरोप , बागबेड़ा थाना की भी एसएसपी से शिकायत
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर: बागबेड़ा थाना अंतर्गत हरहर गुट्टू निवासी समरजीत कुमार सिंह ने जिले के एसएसपी से अपने भाई के बिजनेस पार्टनर रंजीत पांडे पर धोखाधड़ी और झूठे मुक़दमे में फंसाने का आरोप लगाते हुए इंसाफ की मांग की है. साथ ही बागबेड़ा पुलिस पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है.
दरअसल बीते 19 फरवरी को प्रयागराज कुंभ से स्नान कर लौटने के क्रम में उनके भाई आशीष कुमार सिंह के बिजनेस पार्टनर रंजीत पांडे की गाड़ी संख्या JH05DQ- 5795 दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उस हादसे में आशीष के साथ चालक अरुण सिंह अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आई थीं. इसमें आशीष कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए थे जिनका इलाज के क्रम में मौत हो गया. आशीष के भाई समरजीत कुमार सिंह ने अपने भाई के बिजनेस पार्टनर रंजीत कुमार पांडे पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए बागबेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया था. इस संबंध में समरजीत कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद बागबेड़ा थाना में दोनों पक्षो के बीच सुलह कराई गई. सुलह के मुताबिक मोटर वाहन दुर्घटना क्लेम की राशि दिलाने में रंजीत पांडे पूर्ण सहयोग करेगा. उनके भाई का हिस्से की एक हजार स्क्वायर फिट जमीन का पावर ऑफ़ ऑटोरनी या सेल डीड परिवार के सदस्य के नाम करेगा. यदि कोई विवाद हुआ तो रंजीत पांडे उसका भुगतान करेगा.
समरजीत कुमार सिंह ने बताया कि जब वे समझौते के अनुसार अपने भाई का हिस्सा मांगने जा रहे हैं तो उन्हें डराया धमकाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रंजीत पांडे द्वारा दो दिन पूर्व उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसमें स्थानीय पुलिस की मिली भगत है. उन्होंने बताया कि इसमें कृष्णा चंद्र पात्रो, सारिका पांडे, आकांक्षा पांडे और अनिल झा द्वारा उन्हें डराया- धमकाया जा रहा है. उन्होने एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.