जमशेदपुर मे झारखण्ड रंगरेटा महासभा द्वारा आयोजित शहीदी दिवस धार्मिक समागम के सफल आयोजन के बाद आयोजन समिति ने एक बैठक की जहाँ शहीद बाबा जीवन सिंह जी विदियक और भिलाई ट्रस्ट के चेयरमैन जसवंत सिंह उपस्थित रहे.
इस दौरान उन्होने आयोजन समिति का आभार व्यक्त किया साथ ही इस आयोजन को एक सफल आयोजन करार दिया, उन्होने कहा की शहीद बाबा जीवन सिंह ने जो कुर्बानी दी थी, उसे समाज के बिच खासकर युवा वर्ग के बिच फैलाने की जरुरत है, इस तरह के धार्मिक समागम के माध्यम से सिख
गुरुओं की कुर्बानी और उनकी विजय गाथा का प्रचार प्रसार होता है और सिख युवा उससे प्रेरणा लेकर अपने जीवन मे आगे बढ़ते हैं.
जसवंत सिंह