श्री श्री हनुमान मंदिर रामनवमी अखाड़ा समिति की बैठक सम्पन्न
कमलेश दुबे बने अध्यक्ष तो सचिव बने संजय पांडेय
राष्ट्र संवाद संवाददाता
कैरेज कालोनी बर्मामाइंस के मंदिर प्रांगड़ में एक बैठक आयोजित हुई ।
बैठक की अध्यक्षता श्री श्री हनुमान मंदिर रामनवमी अखाड़ा समिति के लाइसेंसी हरिनारायण दुबे करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी यह अखाड़ा समिति सादगी के साथ पूजा का आयोजन कर रही है और इस आयोजन के सफलता हेतु सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है जो इस प्रकार है
अध्यक्ष – कमलेश दुबे
सचिव – श्री संजय पांडेय
कोषाध्यक्ष – श्री मुना पांडेय,
उपाध्यक्ष – विजय चौधरी, रमेश गुप्ता, रमेश पांडेय
सहसचिव – कन्हैया पांडेय, छोटू पांडेय विकास पांडेय, असीस शर्मा
कार्यसमिति सदस्य के रूप में रवि पांडेय, दीपू तिवारी, बीटू तिवारी गोपाल शर्मा , उपाध्याय जी मनोज दुबे को बनाया गया है लाइसेंसी हरिनारायण दुबे ने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर रामनवमी पूजा को बहुत ही सुन्दर तरीके से सफल बनाना है ताकि शहर में एक मिशाल पेश हो सके