रकुल प्रीत और जैकी भगनानी ने गुरुद्वारे में रचाई शादी
बॉलीवुड के स्वीट कपल रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी आज शादी करने जा रहे हैं. कपल जल्द ही आधिकारिक तौर पर विवाहित हो जाएंगे. फिलहाल रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी सिख रीति-रिवाजों के तौर पर शादी के बंधन में बंध गए हैं. गोवा में तीन दिवसीय वेडिंग में कपल ने आज सिख रीति-रिवाज से शादी कर ली है.
गोवा में रकुल और जैकी का आज सुंदर पारंपरिक आनंद कारज समारोह किया गया था. इस वेडिंग कार्ड की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. गोवा में कपल ने अपने परिवार के सदस्यों और इंडस्ट्री के करीबी दोस्तों की मौजूदगी में गुरुद्वारे में शादी रचा ली है. हालांकि, अभी शादी की तस्वीरों का इंतजार है.
आज 20 फरवरी बुधवार को रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी का शादी समारोह धूमधाम से चल रहा है. गोवा में कपल खूबसूरत शादी रचा रहे हैं. खबर है कि जैकी और रकुल दो अलग-अलग रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधेंगे. एक सिख धर्म की आनंद करज और दूसरी सिंधी शादी होगी. आज कपल ने सिख वेडिंग पूरी कर ली है.