झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता एवं बोकारो जिला के कोऑर्डिनेटर राकेश तिवारी आज नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में आगामी 17 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद हेतु होने वाले चुनाव कि मतदान प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए आहूत बैठक में भाग लिया विदित हो कि
श्री तिवारी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण ने बिहार का मतदान अधिकारी नियुक्त किया है श्री तिवारी ने बैठक समाप्त होने के बाद दिल्ली से बताया कि राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पीआरओ श्री प्रदीप टमटा एपीआरओ श्री अविनाश दीक्षित डा नरेश कुमार एवं
श्री संदीप शर्मा के साथ कल हवाई मार्ग से मतदान पेर्टी और बैलटपेपर के साथ बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे श्री तिवारी ने कहा कल पहुंचकर बिहार के पटना सदाकत आश्रम में चुनाव तैयारियों का जायजा लेने के बाद मतदान की प्रक्रिया प्रातः 10:00 बजे से 4:00 बजे तक संपन्न कराई जाएगी सारी रूपरेखा की तैयारी आज की बैठक में केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन श्री मधुसूदन मिस्त्री के दिशा निर्देश पर तय कर लिया गया है कल सभी लोग अपने-अपने राज्यों के लिए रवाना होंगे