कृष्णा चौधरी की रिपोट
बेगूसराय : पहसारा गांव मृतक आयुष कुमार के पिता विपिन सिंह से मिलने पहुंचे राज सभा सांसद राकेश सिन्हा उनके साथ पूर्व विधायक श्री कृष्ण सिंह बीजेपी जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह बनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभू सिंह संघ प्रचारक लल्लू बाबू संघ विचारक सुशील सिंह गंगा डेयरी के मालिक अखिलेश सिंह भाजपा जिला कोषाध्यक्ष राम कल्याण सिंह मंडल अध्यक्ष मनोज भारती अभाविप के राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार विभाग सह संयोजक शिवम कुमार छात्र संघ उपाध्यक्ष चंदन कुमार आदि सभी जनप्रतिनिधियों ने मृतक आयुष कुमार के घर पर उनके परिवार वालों से मिलकर ढाढस बढ़ाया इस अवसर पर राज सभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि मृतक आयुष कुमार काफी होनहार बालक था मगर ईश्वर कि इच्छा शक्ति के सामने किसी का नहीं चला आज इन सभी कारणों से समाज का होनहार बालक हम सबों के बीच चला गया इसका मुझे दुख है मैं इस दुख के घड़ी में परिवार एवं समाज के हर सदस्य के साथ खड़ा हूं इस तरह की घटनाएं लगातार बुधी गंडक नदी किनारे लगातार होता रहता है इसको लेकर स्थानीय पदाधिकारियों को एवं समाज के अन्य लोगों को भी हर हमेशा ध्यान रखना चाहिए जिससे इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो इसकी मैं ईश्वर से समाज से कल्पना करता हूं इस मौके पर उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह एवं अभाविप राज्य विश्वविद्यालय कार्य प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा कि आयुष कुमार हम सबके बीच से चला गया मगर इस होनहार युवाओं की चर्चा लगातार पूरे गांव में हो रहा है आयुष कुमार पढ़ाई लिखाई में हमेशा काफी अच्छे अंक लाते रहे हैं कुछ महीनों पहले आयुष कुमार एक बेहतरीन क्रिकेटर के रूप में उभरे थे जिसका समय से पहले चला जाना हम युवाओं के लिए काफी दुखदाई है जिसका आने वाले दिनों में भरपाई हम सभी नहीं कर सकेंगे ईश्वर से प्रार्थना करता हूंआयुष कुमार के आत्मा को शांति प्रदान करें इस मौके पर उपस्थित भगवान सिंह रणबीर कुमार सिंह अमृतांशु कुमार चंदन कुमार विक्रम कुमार विभाकर सिंह बी पी एस पब्लिक स्कूल नावकोठी के प्रधानाचार्या डॉ अरविन्द कुमार भाजपा नेता संजय कुमार बमबम कुमार प्रफुल कुमार गौरव कुमार आदि सभी प्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित थे.