चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : लोक आस्था का महा पर्व छठ के अवसर पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने आपने गांव बेगूसराय जिला के बलिया प्रखंड स्थित मनसेरपुर में संध्या अर्ध में अपने धर्म और संस्कृति का परिचय देते हुए एक अच्छे जनप्रतिनिधि के रूप में अपने माथे पर छठ मैया का प्रसाद को लेकर अर्ध स्थल तक पहुंचे और अर्ध के समय भगवान भास्कर को जला अभिषेक किया और पूजा अर्चना कर अपने परिवार की ओर देश के शांति और समृद्धि के लिए कामना की ।विदित हो कि आए दिन राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा द्वारा लगातार बेगूसराय जिला के लिए कुछ खास करने के मकसद और बेगूसराय जिला का विकास कैसे हो इस सोच को लेकर लगातार प्रयास रत हैं जिसकी जगह जगह चर्चा हो रही हैं राकेश सिन्हा का शालीनता को देखा जाय तो एक जनप्रतिनिधि की कार्यों की खूबसूरती को अंगीकृत कर देश की सेवा भावना छलकता हैं।