कटिहार ,बिहार :-राजवंशी कल्याण परिषद द्वारा बेलौंदा गांव में एक बैठक बुलाई गई जिसमें से अपनी अपनी समस्या रखी बिहार के सीमांचल क्षेत्र में काफी संख्या में राजवंशी समाज के लोग रहते हैं जो की काफी पिछड़े हुए हैं आज तक ना ही एनडीए, ना ही इंडिया गठबंधन राजवंशी समाज का आवाज उठाने का काम किए हैं स्थानीय सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी सदन में अंतिम समय में हल्का सा आवाज़ उठाएं जो की लॉलीपॉप का काम किया है संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगन्नाथ दास ने बताया राजनीतिक समुदाय के लोग सामाजिक आर्थिक शैक्षणिक राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा हुआ है उनके उत्थान व विकास के लिए आरक्षण के बिना संभव नहीं है जो कि यहां के राजबंशी आदम आदिवासी भूमिपुत्र है राजबंशी कल्याण परिषद के द्वारा बिहार सरकार एवं भारत सरकार को अनेकों बार ज्ञापन दिया गया है कोई भी सरकार उसके लिए पहल नहीं की है इसके लिए सभी राजवंशी समुदाय के लोगों को एकजुट एवं जागृत होना अति आवश्यक है। नो एसटी नो वोट मेरा वोट नोटा पर सर्व सहमति से वोट देने का वादा किया इस मौके पर पूर्व विधायक प्रत्याशी सह प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह बोसोन , जिला अध्यक्ष भादू सिंह, मुकेश कुमार सिंह राजवंशी, अरुण दास जन्मजय दास, महेश राजवंशी, मिथुन राजवंशी, संजय सिंह,विनय (पप्पू) राजवंशी,सहित ग्रामीण उपस्थित थे।