राजेश शुक्ल कल लखनऊ जायेंगे, उत्तर प्रदेश बार कौंसिल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल कल प्रातः जमशेदपुर से लखनऊ रवाना होंगे , वहा 7 अप्रैल को उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल द्वारा आयोजित अपने सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
श्री शुक्ल को अधिवक्ता कल्याण के क्षेत्र में झारखंड, बिहार, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ में सराहनीय और निर्णायक भूमिका निभाने के लिए वहा सम्मानित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल के चेयरमैन श्री शिवकिशोर गौड़ ने कहा है कि कोरोना की वैश्विक महामारी में श्री शुक्ल ने उत्तरप्रदेश खाशकर पूर्वांचल के अधिवक्ताओं को टाटानगर और कोलकत्ता तथा मुम्बई में हॉस्पिटल में हर तरह से मदद और सहयोग कराया था। वही उत्तरप्रदेश के अधिवक्ता जबभी झारखंड गए श्री शुक्ल ने उनको सहयोग किया उनकी मदद की है इसलिए उत्तरप्रदेश स्टेट बार कौंसिल श्री शुक्ल को 7 अप्रैल को लखनऊ में विशेष सम्मान से सम्मानित करेंगा। इस कार्यक्रम में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र, तथा सर्वोच्च न्यायालय और प्रयागराज उच्च न्यायालय के कई न्यायाधीश विशिष्ट रूप से भाग लेने वाले है।
श्री शुक्ल का लखनऊ बार एसोसिएशन में भी सम्मान होंगा। इसकी जानकारी वहा के एसोसिएशन ने भेजी है।
कोल्हान के प्रमुख अधिवक्ताओं ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल से मुलाकात की
कोल्हान के प्रमुख अधिवक्ताओं ने आज झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल से जमशेदपुर में मुलाकात की तथा उन्हें अधिवक्ताओं की समस्याओं से अवगत कराया।
अधिवक्ताओं ने श्री शुक्ल को 7 अप्रैल को लखनऊ में उत्तर प्रदेश स्टेट बार कौंसिल द्वारा श्री शुक्ल को सम्मानित करने के निर्णय की सराहना करते हुए श्री शुक्ल को बधाई दिया और कहा कि यह पूरे झारखंड के अधिवक्ताओं का सम्मान है। श्री शुक्ल झारखंड के अधिवक्ताओं के गौरव है तथा झारखंड के अधिवक्ताओं का सम्मान श्री शुक्ल ने पूरे भारत मे बढ़ाया है। देश के आठ राज्यो में श्री शुक्ल को अधिवक्ता रत्न से सम्मानित किया जा चुका है।श्री शुक्ल ने इसके लिए सबका आभार जताया।
अधिवक्ताओं का नेतृत्व झारखंड स्टेट बार कौंसिल के सदस्य श्री अनिल कुमार महतो, चाईबासा जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री रामेश्वर प्रसाद तथा सरायकेला जिला बार एसोसिएशन के सचिव श्री देवाशीष ज्योतिषी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केदार अग्रवालऔर श्री अशोक झा अधिवक्ता ने किया।