अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना लागू कराने पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का राजेश शुक्ल ने आभार जताया
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने झारखंड के अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना का आज शुभारंभ करने के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आभार जताया और राज्य के अधिवक्ताओं की तरफ से कृतज्ञता व्यक्त किया है l
श्री शुक्ल ने कहा है कि इस योजना का लाभ राज्य के सभी अधिवक्ताओं को मिलना चाहिए l राज्य सरकार के इस पहल का स्वागत करते हुए श्री शुक्ल ने कहा कि इस योजना से अधिवक्ताओं में उत्साह है l इस योजना का लाभ राज्य के सभी अधिवक्ताओं को मिले इसके ट्रस्टी कमेटी का सदस्य जो अधिवक्ता नहीं बने हैं उसके लिए हर स्तर के बार एसोसिएशन में संवाद कार्यक्रम आयोजित कराए जायेंगे ताकि पेंशन योजना के भी सदस्य अधिवक्ता भारी सख्या में बने, जिससे उनको इसका लाभ मिले l
श्री शुक्ल ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने भी अधिवक्ताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कराने का प्रयास किया था, झारखंड देश का पहला राज्य है जहा अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना योजना का आज मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने शुभारंभ किया है इसके लिए राज्य सरकार के संबंधित अधिकारियों को भी श्री शुक्ल ने धन्यवाद किया है l
श्री शुक्ल ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से राज्य के सभी जिला और अनुमंडल बार एसोसिएशन में आधारभूत संरचना बढ़ाने और राज्य में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू कराने की भी मांग भी की है l