राहुल गांधी की न्याय यात्रा गुवाहाटी में रोकी गई, पुलिस और समर्थकों में झड़प
गुवाहाटी: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज गुवाहाटी पहुंची, जिसे असम पुलिस ने रोक दिया है. दरअसल राहुल काफिले के साथ गुवाहाटी शहर में जाना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने इसकी इजाजत नहीं दी. पुलिस ने गुवाहाटी सिटी जाने वाली सड़क पर बैरिकेडिंग कर दी. इसके बाद कांग्रेस समर्थक पुलिस से भिड़ गए. उन्होंने बैरिकेडिंग तोड़ दी. कांग्रेस का दावा है कि राहुल गांधी की योजना गुवाहाटी में रोड शो या पदयात्रा करने की थी, लेकिन सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी.
राहुल गांधी आज कामरूप जिले के दमदमा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को भी संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर के लंच के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो न्याय यात्रा बरपेटा जिले में पदयात्रा करेगी. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैरिकेड लगा कर रोके जाने पर कहा, आज असम में जिस रास्ते से भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकलनी है.
इसी रास्ते से बजरंग दल और जेपी नड्डा की रैली निकली, लेकिन हमारी पदयात्रा को रोक दिया गया है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रास्ते पर लगे बैरिकेड हटा दिए हैं. इसलिए ये मत सोचिए कि कांग्रेस का कार्यकर्ता कमजोर है. कांग्रेस का कार्यकर्ता बब्बर शेर है.