राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की
बिशन पपोला
राजधानी दिल्ली में आज एक कॉन्क्लेव के दौरान कांग्रेस नेता और वायनाड से पार्टी के लोकसभा सदस्य राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर महत्वपूर्ण टिप्पणी की। प्रतिदिन मीडिया नेटवर्क के ‘द कॉन्क्लेव 2023’ इवेंट में इस साल 5 राज्यों में होने वाले चुनावों में कांग्रेस की संभावना के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने कहा, ‘अभी हम शायद तेलंगाना जीत रहे हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हम निश्चित तौर पर जीत रहे हैं। हम राजस्थान में बहुत करीब हैं और हमें लगता है कि हम जीतने में सक्षम होंगे।’
राहुल गांधी से जब पूछा गया कि अपने इस दावे के समर्थन में उनके पास क्या तथ्य हैं, तो उन्होंने कहा, ‘हमने कर्नाटक में एक बहुत ही महत्वपूर्ण सबक सीखा, और सबक यह था कि भाजपा ध्यान भटकाकर और हमें अपना नैरेटिव गढ़ने की अनुमति नहीं देकर चुनाव जीतती है और इसलिए हमने कर्नाटक में क्या किया, हमने चुनाव इस तरह से लड़ा कि भाजपा नैरेटिव को परिभाषित नहीं कर सकी, आगे के लिए भी हमारी रणनीति यही रहेगी।’
कांग्रेस नेता ने हाल ही में समाप्त हुए संसद के विशेष सत्र के दौरान बसपा सांसद दानिश अली पर बीजेपी एमपी रमेश बिधूड़ी की टिप्पणियों पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘आज आप जो देख रहे हैं, बिधूड़ी, और फिर अचानक यह निशिकांत दुबे,
यह सब भाजपा जाति जनगणना के विचार से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। जाओ और भारत के किसी भी व्यवसायी से पूछो कि अगर वे किसी विपक्षी पार्टी का समर्थन करते हैं तो उनका क्या होता है… हम अब एक राजनीतिक दल से नहीं लड़ रहे हैं, हम भारत के विचार की रक्षा करने के लिए लड़ रहे हैं और इसीलिए हमने अपना नाम नाम इंडिया