स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में सिदगोड़ा टाउन हॉल में आयोजित एक समारोह में “स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान” के महासचिव एवं ब्लेड मैन के नाम से विख्यात अखिलेश कुमार चौधरी को सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में मानवीय संवेदनशीलता को एक नया आयाम देने के उनके प्रयास के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड्स के प्रतिनिधि आनंद वेदान्त जी के द्वारा सम्मानित किया गया।उल्लेखनीय है कि उपयोग किए गए ब्लेड के यत्र-तत्र फेके जाने से इंसान से लेकर जानवरों तक को हो रहे घात के सिलसिले में इससे बचाव की एक नई सोच विकसित की है कि इसे यत्र-तत्र न फेंककर इसका संग्रह कर डिस्ट्रॉय कर दिया जाय।
पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अंग्रेजों के समय से ही देश व समाज में तोड़क शक्तियां काम कर रही है । आज भी देश व समाज तोड़क शक्तियां काम कर रही है जिसे स्वामी विवेकानंद की जयंती पर हम लोगों को देखने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि राज्य के चुनाव में झूठ व फरेब की राजनीति चली जिससे राजनीति करने वाले को तो फायदा मिलेगा लेकिन समाज को फायदा नहीं मिलेगा ।
रविवार की शाम सिदगोड़ा टाउनहॉल में स्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान की ओर से युवा दिवस व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास , हिंदुस्तान मित्र मंडल के अध्यक्ष अवध किशोर चौधरी , दिनेश्व प्रसाद सिंह दिनेश , संस्थान के अध्यक्ष राज देव सिन्हा महामंत्री अखिलेश चौधरी ने स्वामी विवेकानंद के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर किया । मौके पर मौजूद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आज उत्सव का दिन है भारतीय संस्कृति मे जब हम किसी का जन्मदिन मनाते हैं तो घर में उत्सव जैसा माहौल रहता है । स्वामी विवेकानंद की जीवनी को हर व्यक्ति को पढ़ना चाहिए , उनके जीवन की हर व्यक्ति पहचान होनी चाहिए ।
उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत को मार्ग देने वाले मनिषी थे । उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाले अमीर ,गरीब, शोषित सभी भारत माता के लाल हैं । उन्होंने कहा कि भारत को फिर से विश्व गुरु बनाना है तो समाजवाद , जातपात , धर्म बाद से ऊपर उठकर काम करना होगा । उन्होंने कहा कि अंग्रेजों से लेकर आज तक देश व समाज को तोड़ने का काम चल रहा है हम लोगों को सचेत होकर काम करने की जरूरत है उन्होंने नागरिकता संशोधन बिल को लेकर कहा कि इस मामले में भी राजनीति हो रही है भारत में रहने वाले हिंदू मुस्लिम सिख इसाई किसी की नागरिकता प्रभावित नहीं हो रही है लेकिन कुछ विरोधी शक्तियां कुप्रचार कर देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं ।
उन्होंने यह भी कहा कि जो पाकिस्तान , बांग्लादेश अफगानिस्तान में रहते हैं उन अल्पसंख्यकों को भारत आने पर नागरिकता देने का कानून है लेकिन इस मामले पर गंदी राजनीति हो रही है । विपक्षी पार्टी देश व समाज को तोड़ने की राजनीति करने मे लगे हुए हैं । उन्होंने यह भी कहा कि जब हिंदुस्तान का बंटवारा हुआ था तो पाकिस्तान में 23% हिंदू थे जो आज कटकर मात्र 1.3 प्रतिशत बचे हैं । साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के चुनाव में भी गंदी राजनीति हुई झूठ और रेप का सहारा लिया गया जो ज्यादा दिनों तक चलने वाला नहीं है । आज लोगों को संकल्प लेने का दिन है कि गलत राजनीति करने वाले को बेनकाब करना है । इस तरह की राजनीति अधिक दिनों तक नहीं चल सकती है ।
अखिलेश ने जमा किए 201 किलो प्रयुक्त ब्लेड
इस मौके पर ब्लेड मैन के नाम से जाने वाले व पर्यावरण संरक्षण समेत एवं सामाजिक काम करने वाले अखिलेश चौधरी ने वर्ष पहले गाय के ब्लेड खाने से उससे हुए पीड़ा के बाद प्रेरणा लेते हुए ब्लेड को जमा किया कार्यक्रम में करीब 15 सूती झोले में उपयोग किए ब्लेड को मंच पर मंगवाया जैसे इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के आनंद वेदांत ने इलेक्ट्रानिक तराजू पर तौल सर्टिफिकेट प्रदान किया उन्होंने संस्थान के अन्य कार्यक्रम की विशेषता से जानकारी दी ।