- जयपुर फुट युएसए के तकनीकी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया
रेड क्रॉस सोसाइटी व केके एजुकेशनल फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित पुलवामा में हुए शहीद की याद में 12 अक्टूबर से निशुल्क मेगा कृतिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान लाने में सफल रहे विकास सिंह
जमशेदपुर। श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति तथा जयपुर फुट युएसए के द्वारा भारतीय रेड
क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम तथा के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित झारखण्ड
राज्य स्तरीय निशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का समापन आज 901 जरुरतमंदों दिब्यांगों को
उनके जरूरत के अनुसार कृत्रिम अंग व सहयोगी उपकरण प्रदान किये गये। 12 अक्टूबर से आयोजित
शिविर का यहां रेड क्रॉस भवन, जमशेदपुर में आयोजित सम्पूर्णता समारोह में के.के. एजुकेशनल
फाउण्डेशन ट्रस्ट की संरक्षक श्रीमती उर्मिला देवी, जाने माने समाजसेवी श्याम सुन्दर खेमानी, रेड क्रॉस
प्रबंध समिति के सदस्य अरुण बाकरेवाल, वरिष्ठ पत्रकार जयप्रकाश राय, रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष
बालमुकुन्द गोयल, के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री विकास सिंह तथा संयोजक श्रीमती
रश्मि सिंह ने जयपुर से आए श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति तथा जयपुर फुट युएसए के
तकनीकी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। साथ ही सम्मान समारोह में जमशेदपुर के कार्यकर्ताओं
को भी सम्मानित किया गया। शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पूरी टीम को अतिथियों द्वारा
सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री श्याम सुन्दर खेमानी ने कहा कि जयपुर से
आयी पूरी टीम ईश्वरीय अवतार है, जिनके कारण उन दिब्यांगों का भला हो पाता है, जिनके अंगों में
कमी रह जाती है। उन्होने कहा कि ऐसे लोगों का दर्शन ही अपने आप में ईश्वर का दर्शन होना है। इस
अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य अरूण बाकरेवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह दिब्य कैम्प है,
इसमें इतने लोगों का एक साथ भला हुआ है। इस अवसर पर रेड क्रॉस के उपाध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल ने
कहा कि धऩ्य है विकास सिंह, जिनकी सोच पीड़ित मानवता की प्रति है।
उन्होने रेड क्रॉस सोसाईटी के
मानद सचिव विजय कुमार सिंह के नेतृत्व क्षमता की तारीफ की। कार्यक्रम का संयोजन श्रीमती रश्मि
सिंह ने किया। कार्यक्रम के दौरान रेड क्रॉस की ओर से कार्यक्रम को संरक्षण देने वाली श्रीमती उर्मिला
देवी को सम्मानित किया गया साथ ही संयोजक श्रीमती रश्मि सिंह को सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस
सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने बताया कि ऐसे दिब्यांग जो किसी कारण से शिविर तक
नहीं पहुंच पाये ऐसे सभी दिब्यांगों को अगले माह एक छोटा कैम्प आयोजित कर उनकी जरूरत के
अनुसार सामान प्रदान किया जायेगा। उन्होने बताया कि कैम्प में 190 लोगों को कृत्रिम पैर, 193 लोगों
को कैलीपर्स, 50 लोगों के हांथ बनाये गये, 70 व्हील चैयर, 50 ट्राई साईकिल, 99 जोड़ी बैशाखी, 196
कान के यंत्र, 103 स्टीक एवं अन्य यंत्र लगाये गये।
सम्मानित किये गये
श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति एवं जयपुर फुटस की टीम
1) श्री ओमप्रकाश शर्मा – टीम लीडर
2) श्री विनोदी लाल शर्मा
3) श्री अशोक कुमार मिश्रा
4) श्री उजागर सिंह लाम्बा
5) श्री भैरु लाल जांगिड़
6) श्री श्रीकिशन
7) श्री अशोक कुमार जैन
8) श्री मो. खालिद
9) श्री. एच. के. साहू
10) श्री आशीष दुबे
11) श्री रोहित सैन
12) श्री दामोदर सेंगर
13) श्री श्यामवीर
14) श्री अनवर अहमद
जमशेदपुर की टीम
1) श्री गौरव सिंह
2) श्री देबांग्शु माईति
3) श्री धर्मेन्द्र कुमार
4) श्री सुजय कुमार
5) श्री अश्विनी सिंह
6) श्री अजहर खान
7) श्री गौरव चौधरी
8) श्री अनुराग गौतम
9) डॉ. पी. पटेल
10) श्री विशाल
11) श्री सुखदेव सिंह
12) श्री नरेश टांडिया
13) श्री पंकज निशान्त
14) श्री अजीत साहू
15) श्री शाहबाज खान
16) मो. सद्दाम हुसैन
17) श्री प्रभुनाथ सिंह
18) श्री राधेश्याम कुमार
19) श्रीमती तरन्नुम बेगम
20) सुश्री पूनम कुमारी
21) श्री कौशिक राय
22) श्री नागराज रायचुरी
23) श्याम कुमार
विशेष रूप से सम्मानित
संरक्षक – श्रीमती उर्मिला देवी
संयोजक – श्रीमती रश्मि सिंह
के. के. एजुकेशनल फाउण्डेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष – श्री विकास सिंह
सक्रिय कड़ी – श्री राकेश मिश्र