सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान ने लुत्फ़ल हक को किया सम्मानित
पाकुड़-सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान पाकुड़ में आयोजित 25 वें रजत जयंती वर्ष गणपति महोत्सव के चौथे दिन शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पाकुड़ के विख्यात समाजसेवी लुत्फ़ल हक मौजूद थे।कार्यक्रम में कमिटि के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मोमेंटो,शॉल और माला पहनाकर स्वागत किया।मंच का संचालन कर रहे युवा नेता अनिकेत गोश्वामी ने लुत्फ़ल हक को समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए कार्यों को विस्तार से बताया।
वहीं देश-विदेश में किये गए सम्मान को भी विस्तार से बताया।कार्यक्रम में ईस्टर्न रेलवे मेंस यूनियन के अध्यक्ष अखिलेश चौबे एवं समिति के संरक्षक संजय कुमार ओझा, संस्थापक हिसाबी रॉय मौजूद थे।अखिलेश चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि लुत्फ़ल हक नेक इंसान है।गरीब,लाचार लोगों की मदद करते हैं।ऐसे नेक इंसान की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
आप स्वस्थ्य रहें,मस्त रहें और हमेशा खुश रहें।वहीं संजय कुमार ओझा ने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा को जो समर्पित रहते हैं असल में सच्चे समाजसेवी तो ऐसे ही लोग है।लुत्फ़ल हक पारिवारिक दायित्व निभाने के बाद यदि समाज के वरिष्ठ नागरिक सामाजिक गतिविधियों में अपना योगदान देने लग जाएं तो उनके अनुभवों से युवा पीढ़ी सबक जरूर लेगी।श्री हक निःस्वार्थ भाव से स्टेशन परिसर में प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ लोगों को भोजन कराते हैं।वे बधाई के पात्र है।भाजपा नेता सह संस्थापक हिसाबी रॉय ने भी लुत्फ़ल हक़ की प्रशंसा की है।