राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुगस्लाई थाने द्वारा भारतीय सेना के सैनिक पर किये गए कानूनी कारवाई एवं उसे जेल भेजे जाने का विरोध पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने किया है, इसके खिलाफ इनके द्वारा सोमवार को जिला मुख्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया गया साथ ही निर्दोष सैनिक को जेल से बाहर करने एवं दोषी पर उचित करवाई करने की मांग उठाई है, इनके अनुसार यह घटना विगत 14 मार्च का है जहां जुगस्लाई थाना के निजी चालक का विवाद सैनिक के साथ हुआ था और जुगस्लाई थाना के पदाधिकारी अपने निजी चालक को मदद करने हेतु गलत धारा लगाकर सैनिक को जेल भेज दिया है, जबकि किसी सैनिक पर कानूनी करवाई करने से पूर्व लोकल यूनिट को जानकारी देनी होती है उसके बाद लोकल यूनिट के तहत ही उसपर करवाई की जाती है, जबकि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ उलटे थाने मे सैनिक के साथ मारपीट तक की गई, इन्होने कहा की इस मामले मे जिला प्रसाशन सख्त कदम उठाये और निर्दोष को रिहा कर दोषी पर उचित करवाई करें. दूसरी और रांची से स्टेशन कमांडर भी अपनी टीम के साथ जमशेदपुर पहुंचे हैं और सभी पदाधिकारी से मिलकर इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं आर्मी के पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर दिए हैं