रंभा कॉलेज शैक्षणिक संस्थान में “परिवर्तन के लिए पहल” कार्यक्रम का आयोजन
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने आज “एक नैतिक भारत” कार्यक्रम में भाग लिया ।यह परिवर्तन के लिए पहल , “Initiative of change” संस्था के द्वारा आयोजित किया गया था।यह संस्था विद्यार्थियों में नैतिक मूल्य के विकास के लिए काम करती है। कार्यक्रम में परिवर्तन के लिए पहल संस्था के श्री किशोर कुमार, विप्लव महतो, राधा गिरी, प्रीति तिवारी, प्रमोद रावत, विकास कुमार और कॉलेज के चेयरमैन श्री राम बचन और सचिव श्री गौरव कुमार बचन जी भी उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का आरंभ सचिव श्री गौरव कुमार बचन और अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दीप वंदना व्याख्याता जयश्री पंडा ने गाया।
अतिथियों का स्वागत तुलसी पौधा, स्मृति चिन्ह देकर किया गया। प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट के साथ साथ संस्कार कमाने की भी जरूरत है,तभी एक नैतिक भारत का निर्माण होगा।
इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पवित्रता, ईमानदारी, निस्वार्थ, प्रेम इत्यादि भावनाओं को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही विद्यार्थियों को अंतरात्मा की आवाज सुनने के लिए कहा गया ताकि वो अपने व्यक्तित्व की कमियों को दूर कर सकें।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्री राम बचन जी ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने भीतर झांक कर अपनी गलतियों को स्वीकार करने का साहस करना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन छात्रा प्रीति कुमारी और छात्र टुटुन भगत ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ दिनेश कुमार, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भूपेश चंद्र, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता सुमन लता, व्याख्याता गंगा भोला,
व्याख्याता मंजू कुमारी, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार, सूरज कुमार, सिद्धार्थ चटर्जी, राधे, कमलकांत ,प्रकाश कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।