रांची : राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 13 सितंबर को आयुष्मान भव अभियान की ऑनलाइन किया उद्घाटन
कार्यक्रम को लेकर के झारखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को रांची में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राज्य के राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित
*विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता
* राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ पहल का शुभारंभ किया……. ‘आयुष्मान भव’ एक राष्ट्रव्यापी पहल है…… जिसका मकसद देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है……. यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है.जिसको लेकर राँची के आड्रे हाउस में भी कार्यक्रम का किया गया आयोजन कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अलावे स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता और सांसद संजय सेठ भी शामिल हुए…..
वही राज्यपाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया ,कार्यक्रम में स्वास्थ्य मित्रों को भी सम्मानित किया गया इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा.
इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे. राज्यपाल सी पी राधा कृष्ण ने कहा आयुष्मान एक महत्वकांची योजना है जिसके तहत लोगों को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त किया जाता है..
लोहरदगा – जिले के सदर अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ‘आयुष्मान भव’ योजना का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिले के सिविल सर्जन डीडीसी और कई अधिकारी शामिल हुए. ‘आयुष्मान भव’ योजना एक राष्ट्रव्यापी पहल है, जिसका उद्देसय देश के हर गांव और कस्बे तक स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक पहुंच प्रदान करना है. यह पहल ‘आयुष्मान भारत’ कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर शुरू की गई है. इस अभियान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन यानी 17 सितंबर से लागू किया जाएगा. इस अभियान के तहत आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान योजना से जुड़े सभी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर आयुष्मान मेले लगेंगे.
इसमें गरीब के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोगों का मुफ्त इलाज किया जाएगा. देश के सभी जिले के साथ साथ लोहरदगा जिले में भी इसकी शुरुवात की गई और पंचायत से लेकर ब्लॉकों में कैंप लगाए जाएंगे. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य सेवाओं के साथ-साथ लोगो को अभियान चलाकर रक्तदान और अंगदान के लिए भी प्रेरित करना है।
कार्यक्रम की शुभारंभ के बाद सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल ने इस योजना पर खुशी जताते हुए कहा केंद्र सरकार के द्वारा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए ये एक अच्छी पहल है और इससे लोगो को काफी लाभ मिलेगा।